Sports

Indore Pitch icc blasts after 3rd test match bundled in 7 sessions pitch demerit points poor | टीम इंडिया को इंदौर में हार के बाद लगा एक और झटका, BCCI को मिली ये बड़ी सजा



Indore Pitch Rating, IND vs AUS 3rd Test: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट से करारी मात दी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का यह मुकाबला 3 दिन में ही खत्म हो गया. दिलचस्प है कि सीरीज के अभी तक खेले गए तीनों मैच 3-3 दिन में ही खत्म हो गए हैं. इंदौर टेस्ट हारने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को एक और बड़ा झटका लगा. इसे लेकर अपडेट आया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
7 सेशन में ही मैच खत्म
रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रही टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट से हार मिली. यह मैच केवल 7 सेशन में ही खत्म हो गया बल्कि 7वां सेशन तो पूरा भी नहीं हो सका. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की. मेजबान टीम पहली पारी में 109 के स्कोर पर सिमट गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाए. टीम इंडिया की दूसरी पारी 163 रन पर सिमटी जिससे मेहमानों को 76 रनों का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. नाथन लियोन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने कुल 11 विकेट लिए. 
ICC ने दी बड़ी सजा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल की गई होलकर स्टेडियम की पिच को ‘खराब’ करार दिया है. इस खराब रेटिंग से इंदौर को 3 डिमेरिट अंक भी मिले और ये अंक पांच साल के लिए सक्रिय रहेंगे. भारतीय टीम दोनों पारियों में 109 और 163 रन के स्कोर पर सिमट गई थी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए और फिर तीसरे दिन सुबह के सेशन में उसने 76 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया.
BCCI को मिला अपील करने का वक्त
ICC की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट आईसीसी को सौंप दी जिसमें उन्होंने मैच अधिकारियों और दोनों टीमों के कप्तानों से बात करने के बाद उनकी चिंताएं व्यक्त कीं. इस आकलन के बाद स्थल को तीन डिमैरिट अंक दिए गए.’ इस रिपोर्ट को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को भेज दिया गया है जिसके पास इसके खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का समय है.
पिच ने किया नुकसान
ब्रॉड ने कहा, ‘पिच बहुत सूखी थी, इसने बल्ले और गेंद के बीच कोई संतुलन नहीं मुहैया कराया. इस पर शुरू से ही स्पिनरों को मदद मिल रही थी. मैच की 5वीं गेंद पिच की सतह से टूट गई. इसने कभी-कभार पिच की सतह को भी तोड़ना जारी रखा जिस पर जरा या कोई भी ‘सीम मूवमेंट’ नहीं मिल रहा था. पूरे मैच के दौरान काफी ज्यादा और असमान उछाल रहा.’ मैच में भारत ने शुरुआती सेशन में ही अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. गेंद शुरुआती आधे घंटे के दौरान ही ‘स्क्वायर टर्न’ लेने लगी थी. (PTI से इनपुट)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Bihar recorded historic polling of 65.08 per cent in first phase of Assembly elections, says EC
Top StoriesNov 8, 2025

बिहार ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जो चुनाव आयोग ने कहा है

बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनावों में 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो राज्य के इतिहास में…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

गेहूं की कृषि: गेहूं की ये तीन वैरायटी किसानों को बना देगी मालामाल, बंपर देती हैं पैदावार, नहीं लगते हैं रोग।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इस समय रबी सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं।…

Scroll to Top