Sports

Indonesia Open 2023 Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty creates history 1st indian to clinch title | सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा



Indonesia Open-2023: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने रविवार को इतिहास रच दिया. सात्विक और चिराग ने इंडोनेशिया ओपन सुपर-1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में मलेशिया के आरोन चिया और वूई यिक सोह की जोड़ी को मात दी. इस तरह सुपर 1000 स्तर की प्रतियोगिता को अपने नाम करने वाली ये पहली भारतीय जोड़ी बन गई.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
लगातार गेमों में जीता फाइनलवर्ल्ड रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज सात्विक और चिराग ने 43 मिनट तक चले मुकाबले में मलेशियाई जोड़ी को लगातार गेमों में मात दी. भारतीय जोड़ी ने फाइनल मैच 21-17, 21-18 से जीता. सात्विक और चिराग ने मलेशिया की इस जोड़ी के खिलाफ नौ मैचों में पहली बार सफलता हासिल की है. सात्विक ने मैच के बाद कहा, ‘टूर्नामेंट जीतने से ज्यादा उन्हें हराना बड़ी उपलब्धि है. अगली बार जब हम उनके खिलाफ खेलेंगे तो नई शुरुआत करेंगे.’
जोड़ी को हराने पर ज्यादा खुशी
चिराग ने अपने जोड़ीदार की बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘टूर्नामेंट जीतने से ज्यादा खुशी आरोन और सोह की जोड़ी को हराने की है. हम काफी समय से उन्हें हराने की कोशिश कर रहे थे लेकिन करीब आकर जीत से चूक रहे थे. इस बार हमने खुद का समर्थन किया. हम अपनी योजनाओं पर बने रहे और उसका फायदा भी मिला. जैसा कि सात्विक ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, हमें और बड़े मुकाबले जीतने हैं.’
कोच गोपी भी स्टेडियम में रहे मौजूद
सात्विक ने स्टेडियम में कोच पुलेला गोपीचंद की मौजूदगी का समर्थन करते हुए कहा कि वह यहां सिर्फ उनके फाइनल मुकाबले के लिए नहीं थे, बल्कि भारतीय टीम के लिए थे. उन्होंने कहा कि गोपीचंद की मौजूदगी से उनके खेल पर काफी असर पड़ा. उन्होंने कहा, ‘दो महीने तक खराब खेल के बाद हम इस प्रदर्शन से खुश हैं.  हम ‘चीजों के नियंत्रण’ में होने के बारे में सोच कर आलसी हो रहे थे लेकिन पिछले दो टूर्नामेंटों में यह समझने में सफल रहे कि अगर हमारे खेल का स्तर ऊंचा नहीं हुआ तो हम शुरुआती राउंड में ही बाहर हो जाएगे.’
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

मैं साजिश का शिकार हूं, माफिया ने रचा प्लान…, 100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में बोले निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली…

32% of candidates in Bihar Phase 1 polls face criminal cases; Left parties top list
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के चरण 1 चुनावों में 32% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेफ्ट पार्टियों ने सबसे अधिक सूची बनाई है।

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 6 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच लगभग 32% प्रत्याशी ने खुद…

Scroll to Top