Indians want operation sindoor not IND vs PAK Asia Cup 2025 Match 10 big questions for BCCI | ‘मैच नहीं ऑपरेशन सिंदूर हो…’, गुस्से में उबल रहा हिंदुस्तान; भारत-पाक मैच को लेकर BCCI से 10 बड़े सवाल

admin

Indians want operation sindoor not IND vs PAK Asia Cup 2025 Match 10 big questions for BCCI | 'मैच नहीं ऑपरेशन सिंदूर हो...', गुस्से में उबल रहा हिंदुस्तान; भारत-पाक मैच को लेकर BCCI से 10 बड़े सवाल



एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान होते ही भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बवाल मचा हुआ है. हिंदुस्तान के लोग इस मैच को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. ये वहीं, लोग या फैंस हैं, जो एक समय पर भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट के मैदान पर होने वाली जंग को देखने के लिए बेताब रहते थे, लेकिन पहलगाम में हुए हमले के बाद इन फैंस में गुस्सा भरा हुआ है. कई लोगों का तो कहना है कि क्रिकेट मैच नहीं ऑपरेशन सिंदूर होना चाहिए. बता दें कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 बेकसूर लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद भारत ने आतंकवादियों के ठिकानों को नेतस्ताबूद करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया. इस कदम के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव काफी बढ़ गया. पहलगाम हमले को लेकर पहले से ही पूरा देश गुस्से में है. ऐसे में अब कोई भी भारतीय भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होने के पक्ष में नहीं है. जी न्यूज ने तमाम क्रिकेट फैंस और लोगों से बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा…
14 सितंबर को होना है भारत-पाकिस्तान मैच
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को होने वाला है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है और इस हाई-वोल्टेज मैच की तारीख भी कन्फर्म हो चुकी है. यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के तहत इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि, पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद से इंडिया-पाकिस्तान मैच को लेकर भारत में काफी विवाद और आक्रोश है. कई क्रिकेट प्रेमी और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी BCCI से इस मैच का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं.
गुस्से में उबल रहा पूरा देश
पहलगाम हमले के बाद भी एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर पूरे देश में जबरदस्त गुस्सा है. सोशल मीडिया से लेकर आम जनता तक, हर कोई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर सवाल उठा रहा है कि ऐसे संवेदनशील समय में भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने की अनुमति क्यों दी जा रही है. देशभर से यह मांग उठ रही है कि इस समय पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट नहीं, बल्कि कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. 
रद्द हुआ था भारत-पाकिस्तान ‘दिग्गजों’ का मुकाबला
हाल ही में वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द कर दिया गया था. लोगों को गुस्से को देखते हुए हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और यूसुफ पठान जैसे कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान लीजेंड्स के खिलाफ खेलने से साफ इनकार कर दिया था. खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय भावना और मौजूदा तनाव को इस फैसले की वजह बताया. इस विरोध और खिलाड़ियों के बहिष्कार के बाद WCL के आयोजकों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने स्वीकार किया कि मैच की घोषणा से कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं.
लोग बोले – मैच नहीं ऑपरेशन सिंदूर हो…
जी न्यूज ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर लोगों की राय ली. लोगों का कहना है, ‘इस पर विचार करना चाहिए. यह मैच नहीं होना चाहिए, जो इसके आयोजक हैं उन्हें इस पर सोचना चाहिए.’ लोगों ने यह भी कहा, ‘जब खून और पानी एक साथ नहीं हो सकता तो क्या हम इनके साथ खेलेंगे भी और लड़ेंगे भी.’ कुछ लोगों ने कहा, ‘ऑपेरशन सिंदूर नाम से पहले ही मैच हो चुका है अब किसी दूसरे मैच की क्या जरूरत. जो हमारा दुश्मन है उसे हम दुश्मन की नजर से ही देखना चाहते हैं.’ एक अन्य शख्स ने इस मुकाबले को लेकर कहा, ‘मैच होना तो ऑपेरशन सिंदूर ही होगा. जो घटना हुई है उसके बाद पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के लायक ही है.’ इस मुद्दे को लेकर BCCI पर भी सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे समय में भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने की अनुमति क्यों दी जा रही है.
— Zee News (@ZeeNews) July 28, 2025
BCCI से 10 बड़े सवाल
1. क्या BCCI को देशहित से समझौता मंजूर है?2. क्या BCCI को कमाई के लिए पाकिस्तान से मैच मंजूर है?3. क्या BCCI को देश की भावनाओं का एहसास नहीं है?4. क्या BCCI अपने फैसले पर दोबारा विचार करेगा?5. क्या पहलगाम हमले के बाद BCCI का ऐसा रुख सही है?6. क्या BCCI ने कमाई के लिए दोहरी नीति अपनाई है?7. क्या BCCI ‘सिंदूर’ की कीमत भूलने को भी तैयार है?8. क्या BCCI ने सेना के शौर्य को भी ताक पर रख दिया है?9. क्या BCCI आतंक की नीति वाले मुल्क को सबक नहीं सीखा सकता?
10. क्या BCCI मैच को मुल्क से ज्यादा बना मानता है?
FAQ 
विराट कोहली ने किस टीम खिलाफ खेली थी 183 रन की पारी?कोहली का सर्वोच्च ODI 183 रन था, जो उन्होंने 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.
एशिया कप 2025 कहां होगा?एशिया कप 2025 यूएई में खेला जाएगा.
पाकिस्तान ने कितने एशिया कप जीते हैं?श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप जीता है, जबकि पाकिस्तान दो बार विजयी रहा है. 2016 से वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों के बीच बारी-बारी से खेला जाने वाला एशिया कप अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले 20 ओवर के फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा.



Source link