Sports

indian womens squad announced for t20i and test series against australia and england | BCCI: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी का पहली बार आया नाम



Indian Women’s Cricket Team: BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगामी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टी20 टीम में 28 साल की एक गेंदबाज को मौका मिल गया है. बता दें कि भारतीय टीम 6 से 17 दिसंबर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद 14 से 24 दिसंबर के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इसमें पहले इंग्लैंड और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच शामिल है.
इस खिलाड़ी को मिला मौकामहिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के उद्घाटन संस्करण के दौरान सभी को प्रभावित करने वाली बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक को भारत के लिए पहली बार टी20 टीम में जगह मिली है. दिसंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया गया है. इस T20I टीम में ज्यादातर वो लोग शामिल हैं जो हांगझोउ में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा थे.
इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि.
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 1, 2023
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल , सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर.
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 1, 2023



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top