India Tour of Bangladesh: भारतीय टीम फिलहाल एक महीने के रेस्ट पर है इसके बाद टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर होगी जहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है 6 जुलाई से भारतीय टीम एक देश के साथ इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी हालांकि, यह पुरुष क्रिकेट टीम नहीं बल्कि महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल है भारतीय महिला क्रिकेट टीम का यह दौरा 6 जुलाई से शुरू होगा जहां टीम टी20 और वनडे सीरीज खेलेगीकहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस देश से भिड़ेगा भारतभारतीय महिला क्रिकेट टीम को आगामी 6 जुलाई से बांग्लादेश दौरा करना है बांग्लादेश क्रिकेट जुलाई में एक वाइट गेंद सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की मेजबानी करेगा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड महिला विंग की अध्यक्ष शफीउल आलम चौधरी नडेल ने क्रिकबज पर इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ‘हां, हम जुलाई में भारत की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ एक वाइट गेंद की सीरीज खेलेंगे और सभी मैच शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे
11 साल में पहली बार होगा मैच
बता दें कि 11 सालों में यह पहली मौका होगा जब SBNS(शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम) महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा आखिरी बार बांग्लादेश की महिला टीम ने इस स्टेडियम पर 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेला था भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले सभी मुकाबले दिन में ही खेले जाएंगे
ऐसा है शेड्यूल
भारतीय महिला टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने के लिए छह जुलाई को ढाका पहुंचेगी। T20I मैच 9, 11 और 13 जुलाई को निर्धारित हैं जबकि तीन वनडे मुकाबले 16, 19 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे. हालांकि, अभी इसके समय और भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. बता दें कि महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ी वुमेन प्रीमियर लीग के बाद से लगातार आराम पर ही हैं.
Sudden Showers Drench Hyderabad City, Disrupt Traffic
Hyderabad: Sudden afternoon and evening showers drenched Hyderabad and several parts of Telangana on Tuesday, bringing traffic chaos,…

