Sports

indian women cricket team beat sri lanka by 5 wickets and won the 3 match t20 series| IND W vs SL W: भारतीय महिला टीम ने किया श्रीलंका को चित, आसानी से नाम कर ली टी20 सीरीज



IND W vs SL W: कप्तान हरमनप्रीत कौर के गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज जीत ली. अनुभवी उपकप्तान स्मृति मंधाना (34 गेंद में 39 रन) के अलावा शेफाली वर्मा (10 गेंद में 17 रन) और सभिनेनी मेघना (10 गेंद में 17 रन) की मदद से भारत ने 126 रन का लक्ष्य 19.1 ओवर में हासिल कर लिया.
महिला टीम ने जीती सीरीज
लक्ष्य इतना बड़ा भी नहीं था लेकिन भारतीय टीम इस आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई जिसके बाद हरमनप्रीत ने 32 गेंद में नाबाद 31 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. श्रीलंका ने अच्छी शुरूआत की लेकिन वह सात विकेट पर 125 रन ही बना सकी. तीसरा और अंतिम टी20 मैच सोमवार को यहां खेला जाएगा. मंधाना टी20 में 2,000 रन तक पहुंचने वाली दूसरी सबसे तेज भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं, जिससे दिन यादगार बन गया.
मंधाना का कमाल
मंधाना ने अपनी 84वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की, वह महान क्रिकेटर मिताली राज (70 पारियों) और मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर (88 पारियों) के बाद यह कारनामा हासिल करने वाली तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कप्तान चामरी अटापट्टू (41 गेंद में 43 रन) और विषमी गुणरत्ने (50 गेंद में 45 रन) की मदद से आदर्श शुरुआत की.
इन दोनों ने श्रीलंका के लिए पहले विकेट के लिये टी20 में 87 रन की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी निभाई जिससे भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिये बेताब दिखीं. लेकिन अटापट्टू और गुणरत्ने के आउट होने के बाद श्रीलंका ने लगातार विकेट गंवा दिए और टीम इतना कम स्कोर बना पाई. दीप्ति शर्मा (चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट) निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं लेकिन राधा यादव और पूजा वस्त्राकर ने भी गेंद से अच्छे प्रदर्शन के बूते भारत को शिकंजा कसने में मदद की.
 



Source link

You Missed

No cap on prices of cars for Guv, CM and judges in Maharashtra vehicle policy
Top StoriesSep 18, 2025

महाराष्ट्र में वाहन नीति में गवर्नर, मुख्यमंत्री और न्यायाधीशों के लिए कारों की कीमतों पर कोई सीमा नहीं है

महाराष्ट्र सरकार ने अपने अधिवक्ता जनरल, महाराष्ट्र राज्य सार्वजनिक सेवा आयोग के अध्यक्ष आदि के लिए खर्च सीमा…

Supreme Court tells Centre to consider jail term for stubble burning to curb menace
Top StoriesSep 18, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र को धुआं फूंकने के लिए जेल की सजा का विचार करने के लिए कहा ताकि यह समस्या नियंत्रित की जा सके

अदालत ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों में रिक्त पदों को भरने…

Scroll to Top