Sports

Indian Wicketkeeper in windies test series No Ishan Kishan KS Bharat Anjum chopra backs him | ईशान नहीं, विंडीज सीरीज में ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग!



India vs West Indies, Wicketkeeper KS Bharat : भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने वेस्टइंडीज (IND vs WI) का दौरा करने जा रही है. इस दौरे की शुरुआत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी जिसका आगाज 12 जुलाई से होना है. टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा, ये अभी तक एक पहेली बना है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
लिस्ट में हैं ईशान?इस बीच कुछ क्रिकेट प्रेमियों का ये मानना है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि किशन के पास इस लंबे फॉर्मेट में खेलने का अनुभव नहीं है. वह अभी तक केवल सीमित ओवरों के फॉर्मेट में खेले नहीं हैं. ये मैच भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकिल (WTC Cycle) का आगाज है. ऐसे में टीम इंडिया किसी भी तरह से कोताही नहीं बरतना चाहेगी.  
साहा भी प्लान में नहीं 
अनुभवी ऋद्धिमाना साहा (Wriddhiman Saha) भी सेलेक्टर्स के प्लान में नहीं है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि भी की है. उन्होंने कहा कि साहा बढ़ती उम्र के कारण प्लान का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें ऋद्धिमान से अब आगे देखना होगा. इसमें कोई शक नहीं कि वह बेहतरीन बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं लेकिन इसे नकारा नहीं जा सकता कि उनकी उम्र 38 साल है. हमें ईशान, भरत और उपेंद्र यादव जैसी युवा प्रतिभाओं को तैयार करना है. वही भविष्य हैं.’
कौन होगा विकेटकीपर?
ऐसे में सभी की नजरें केएस भरत (KS Bharat) पर टिक जाती हैं. वह भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में कुछ खास कमाल नहीं कर सके लेकिन उनके अलावा और कोई खिलाड़ी इस समय विकेटकीपर के तौर पर तैयार नहीं दिखता है. केएस भरत ने अभी तक 8 टेस्ट पारियों में 18 की औसत से 129 रन बनाए हैं. हालांकि भरत विकेटकीपर के तौर पर काफी परिपक्व नजर आते हैं. ऋषभ पंत के अनफिट होने के चलते अभी भरत से ही उम्मीदें हैं.



Source link

You Missed

Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
Top StoriesNov 6, 2025

रोगी समूहों ने पीएम मोदी से कहा है कि वे दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को लागू करें ताकि दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय फंड स्थापित किया जा सके

नई दिल्ली: भारत में अल्पसंख्यक बीमारियों से पीड़ित बच्चों के परिवारों और एक प्रमुख मरीज समूह ने प्रधानमंत्री…

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

Scroll to Top