Sports

Indian Tennis Star Sania Mirza will Retire from International Circuit After This Season| अब खूंटी से टंग जाएगा टेनिस रैकेट, सानिया मिर्जा ने बनाया रिटारमेंट का प्लान



नई दिल्ली: भारत (India) की टेनिस (Tennis) स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहने का मन बना लिया है.  सानिया का 19 साल का सफर अब 2022 में खत्म हो जाएगा, हालांकि उनके लिए ये फैसला लेना आसान नहीं है.
इस सीजन के बाद रिटार होंगी सानिया
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सानिया मिर्जा (Sania Mirza) मौजूदा सीजन के आखिर में रिटारयर होंगी. उन्होंने कहा, ‘इसके कुछ कारण हैं. ये इतना आसान नहीं कि मैं कह दूं कि अच्छा मैं अब और नहीं खेलने जा रही. मुझे लग रहा है कि मेरी रिकवरी में देरी हो रही है. मैंने अपने 3 साल बेटे की जिन्दगी खतरे में डाल रखी है क्योंकि मैं उसके साथ काफी ज्यादा ट्रैवल कर रही हूं. मुझे लग रहा है मेरा शरीर अब जवाब दे रहा. मेरे घुटने में आज काफी दर्द हो रहा है और मैं ऐसा इसलिए नहीं कर रही हूं क्योंकि हम हार गए हैं लेकिन अब लग रहा है कि चोट ठीक में देर हो रही है क्योंकि मेरी उम्र हो रही है.’
6 बार जीता ग्रैंड स्लैम टाइटल
दुनिया की पूर्व डबल्स नंबर वन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने 6 बार ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया है. सानिया ने कहा कि वो इस सीजन के आखिर तक खेलना चाहती हैं, लेकिन इसके आगे मुश्किल होगी.
‘अब एनर्जी वैसी नहीं है’
सानिया ने कहा, ‘मैं रोज इस परेशानी से बाहर आने के लिए मोटीवेशन खोजती हूं. अब एनर्जी वैसी नहीं है. अब पहले से ज्यादा दिनों में ऐसा लगता है कि मैं कुछ करना नहीं चाहती. मैं हमेशा कहती हूं कि मैं तब तक खेलती रहूंगी जब तक कि इसका लुत्फ मिलता रहेगा, लेकिन जैसा हो रहा है उसे देखकर मुझे नहीं लगता कि मैं इसका लुत्फ उठा पा रही हूं.’
‘नहीं लगता कि मेरा शरीर सपोर्ट करेगा’
सानिया ने कहा, ‘ऐसा कहने के बावजूद, मैं फिर भी ये सीजन खेलना चाहूंगी क्योंकि इस साल मैं टेनिस खेलने का आनंद ले रही हूं. मैंने कमबैक करने के लिए काफी मेहनत की है, फिट हुई, वजन कम किया और एक मां के तौर पर अच्छी मिसाल कायम करने की कोशिश की. एक नई मां की तरह मैं उन ख्वाबों को पूरा करने की कोशिश करती हूं जितना मुमकिन है. इस सीजन के बाद मुझे नहीं लगता कि मेरा शरीर सपोर्ट करेगा.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top