Sports

indian team who play first t20 match against south africa playing 11 players retired only 1 left and play of team india | Indian Team: भारत की तरफ से साल 2006 में पहला T20 मैच खेलने वाले 10 प्लेयर्स ले चुके संन्यास, बचा सिर्फ एक खिलाड़ी



Indian Team: भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था. वहीं, टीम इंडिया ने अपना पहला टी20 मैच 1 दिसंबर 2006 को जोहानिसबर्ग में खेला. उस पहले मैच में हिस्सा ले चुके 10 खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. वहीं, एक खिलाड़ी अभी भी टीम इंडिया की तरफ से खेल रहा है. ये प्लेयर अपनी आतिशी बैटिंग के लिए फेमस है. 
भारत की तरफ से इन खिलाड़ियों ने खेला पहला मैच 
टीम इंडिया की तरफ से पहले मैच की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग ने की थी. उनकी कप्तानी में ही भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया था. उस मैच की प्लेइंग इलेवन में ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, दिनेश मोंगिया, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, अजित अगरकर, एस. श्रीसंत शामिल थे. इनमें दिनेश कार्तिक को छोड़कर बाकि सभी क्रिकेटर्स संन्यास ले चुके हैं. 
अभी भी टीम इंडिया में हैं शामिल 
दिनेश कार्तिक अभी भी भारत की तरफ से क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने तीन साल बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी की है. उन्होंने आईपीएल 2022 में कमाल का खेल दिखाया. वह आरसीबी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 के 16 मैचों में 330 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में दिनेश कार्तिक ‘मैन ऑफ द मैच’ बने हैं. 
जिता चुके हैं टीम इंडिया को कई मैच 
दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट मैचों में 1035 रन और 94 वनडे मैचों में 1752 रन बनाए हैं. वहीं, 33 टी20 मैचों मैचों में उन्होंने 400 रन बनाए हैं. वह भारत की आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. 
भारत ने जीता था पहला मैच 
पहले टी20 मैच में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अफ्रीका ने भारत को जीतने के लिए 126 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. भारत के लिए दिनेश मोंगिया ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए थे. दिनेश कार्तिक ने 31 रनों का योगदान दिया था. वहीं, जहीर खान और अजित अगरकर ने 2-2 विकेट हासिल किए थे. 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top