Sports

Indian Team strengths and weakness in odi world cup 2023 spin attack ashwin jadeja pitch | Team India: वर्ल्ड कप से पहले सामने आ गई टीम इंडिया की कमजोरी, ट्रॉफी जीतने के लिए करना होगा ये काम!



Team India in ODI World Cup-2023 : भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (World Cup-2023) का आगाज होना है. इसके लिए कड़ी तैयारियां जारी हैं. टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाना है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भारत का वॉर्म-अप मैच गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द हो गया. इस बीच टीम इंडिया की कमजोरी सामने आई है.
8 अक्टूबर को शुरू होगा भारत का अभियानभारतीय टीम मजबूत दावेदार के रूप में वर्ल्ड कप में उतरेगी. उसके पास 12 साल बाद वनडे में विश्व चैंपियन बनने का बड़ा मौका है. इससे पहले साल 2011 में भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी जीती थी. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर जिम्मेदारी रहेगी. रोहित ओपनिंग के अलावा टीम इंडिया की कप्तानी भी संभालेंगे.
टीम इंडिया की कमजोरी
वर्ल्ड कप में यूं तो भारतीय टीम बेहद मजबूत दिख रही है लेकिन उसकी एक कमजोरी भी है. भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी कागजों पर मजबूत नजर आ रही है लेकिन सपाट पिचों पर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंदबाजी बल्लेबाजों को रोकने में कितनी सफल होगी, ये देखना दिलचस्प होगा. अक्षर पटेल के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम को दायें हाथ के स्पिनर का विकल्प मिला लेकिन युजवेंद्र चहल को इस फॉर्मेट में लगभग एक साल तक लगातार टीम में रखने के बाद बाहर का रास्ता दिखाना यह दर्शाता है कि चयनकर्ताओं के पास विकल्प की कमी है.
सीमित ओवरों में दम नहीं दिखा तो..?
विकेट से अगर मदद मिली तो रवींद्र जडेजा कारगर गेंदबाजी करते है लेकिन सपाट पिचों पर उनके खिलाफ आसानी से रन बनते हैं. जडेजा टेस्ट में शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन पिछले कुछ समय में सीमित ओवरों में तेजी से रन बनाने के मामले में जूझते दिखे है. यह हाल अश्विन का भी है. अश्विन ने अभी तक 115 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 155 विकेट लिए हैं. वहीं, जडेजा के नाम 186 वनडे में 204 विकेट हैं.



Source link

You Missed

Out-of-control truck causes massive pile-up in Jaipur; 14 dead, several injured
Top StoriesNov 3, 2025

जयपुर में नियंत्रण से बाहर होकर चलने वाले ट्रक ने बड़ा दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण बनाया, 14 लोगों की मौत, कई घायल

जयपुर में भारी वाहन दुर्घटना में कई लोग घायल, तीन की मौत जयपुर में एक भारी वाहन दुर्घटना…

Amit Shah Promises Defence Corridor, Factories in Every Bihar District if NDA Wins
Top StoriesNov 3, 2025

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत का वादा : बिहार के हर जिले में डिफेंस कॉरिडोर और फैक्ट्रियां

शेहोर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि यदि एनडीए को सत्ता मिली तो बिहार…

Scroll to Top