Asia Cup: भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा 7 बार अपने नाम किया है. आठवीं बार खिताब जीतने के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम में कई स्टार प्लेयर शामिल हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया में एक ऐसा प्लेयर शामिल है, जो भारतीय टीम को एशिया कप जिता सकता है.
ये प्लेयर जिता सकता है एशिया कप
भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव शामिल हैं, सूर्या बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण को ध्वस्त कर सकें. सूर्यकुमार यादव के पास शॉट्स की भरमार है. उनकी तुलना एबी डिविलियर्स से होती है. मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की रीढ़ बन चुके हैं.
टीम इंडिया को जिताए कई मैच
सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू साल 2021 में किया था. उन्होंने सिर्फ 22 मैचों में 38.11 की औसत और 175.60 के स्ट्राइक रेट से 648 रन बनाए हैं, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने एक सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी लगाईं हैं. सूर्यकुमार यादव कप्तान रोहित शर्मा के फेवरेट प्लेयर्स में गिने जाते हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीता है.
रोहित को बेहतरीन प्रदर्शन की आस
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सके. वह टीम इंडिया के बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. वह मिडिल ऑर्डर और टॉप ऑर्डर में रन बनाने के बड़े महारथी हैं. कप्तान रोहित शर्मा को उनसे एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…