India vs Morocco, FIFA U17 WWC: मेजबान भारत को फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने तक का सपना टूट गया है. उसे शुक्रवार को मोरक्को ने 3-0 से मात दी. मोरक्को ने इस तरह टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. खिताब की दावेदार ब्राजील और अमेरिका की टीमों के बीच एक अन्य मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा.
भारत ने दूसरे हाफ में गंवाए तीन गोल
भारतीय टीम को भुवनेश्वर में शुक्रवार को खेले गए ग्रुप-ए के मैच में मोरक्को से शिकस्त झेलनी पड़ी. इसी के साथ मेजबान टीम फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप की खिताबी दौड़ से बाहर हो गई. पदार्पण कर रही मोरक्को के लिए एल मदानी ने 50वें, यास्मिन जौहिर ने 61वें और चेरिफ जेनाह ने 90+1वें मिनट में गोल दागा जिससे टीम ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. भारत भी मेजबान के तौर पर स्वत: क्वालिफाई करके पदार्पण कर रहा है.
अब 17 अक्टूबर को ब्राजील से भिड़ंत
भारतीय टीम को मंगलवार को उसके शुरुआती मैच में अमेरिका से 0-8 से हार मिली. अब भारतीय टीम का सामना 17 अक्टूबर को अंतिम ग्रुप मैच में ब्राजील से होगा. मोरक्को अब भी क्वार्टर फाइनल की दौड़ में शामिल है क्योंकि उसके तीन अंक हैं. मैच के बाद भारतीय कप्तान अस्तम उरांव ने कहा, ‘हमने कड़ा संघर्ष किया लेकिन मैच हार गए. हम ब्राजील के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे.’ टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने कहा, ‘यह प्रदर्शन अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से काफी बेहतर था लेकिन मैच में हमारा डिफेंस और गोलकीपर (दूसरा गोल) ने कुछ गलतियां की.’
ब्राजील और अमेरिका के बीच मुकाबला ड्रॉ
खिताब की दावेदार ब्राजील और अमेरिका ने भुवनेश्वर में ग्रुप-ए मैच में 1-1 से ड्रॉ खेला. इससे दोनों टीमों ने क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. इस मैच में दोनों गोल पहले हाफ में चार मिनट के अंतर पर हुए. निकोलट कियोर्पेस ने अमेरिका को 33वें मिनट में बढ़त दिलाई जिसके बाद कैरल 37वें मिनट में ब्राजील को बराबरी पर ले आईं. अब ग्रुप-ए में शीर्ष पर कौन रहता है, इसका पता सोमवार को चलेगा जब भारत का सामना ब्राजील से और अमेरिका की भिड़ंत मोरक्को से होगी. वहीं, मडगांव में अफ्रीकन चैंपियन नाइजीरिया ने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 4-0 से मात दी. उसके लिए अमीना बेलो (16वें मिनट), मिराकल उसानी (34वें मिनट), ताइवो अफोलाबी (75वें मिनट) और इडिडियोंग एतिम (90+5वें मिनट) में गोल किए. (Input: PTI)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…