Indian Cricket Team: भारतीय टीम ने दुनिया को एक से एक बढ़कर बल्लेबाज दिए है. इनमें सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल हैं. टीम इंडिया की बल्लेबाजी सारी दुनिया में सबसे मजबूत मानी जाती है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
भारतीय बैटिंग हुई फ्लॉप
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर पर बुरी तरह से फेल नजर आया. ईशान किशन सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, शुभमन गिल ने 7 रन बनाए. तीसरे नंबर पर उतरे राहुल त्रिपाठी अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इसी वजह से बाद के आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया और टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और भारतीय टीम को मैच 21 रनों से गंवाना पड़ा.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी सबसे बड़ी ताकत थी, लेकिन अब वही उसकी कमजोरी बन गई है.
इन प्लेयर्स के पास है आखिरी है मौका
ईशान किशन पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में अच्छा खेल नहीं दिखा पाए हैं. टीम में उनकी जगह लेने के लिए पृथ्वी शॉ तैयार बैठे हैं. वहीं, अर्शदीप सिंह ने पहले टी20 मैच में 51 रन दिए और बहुत ही महंगे साबित हुए, जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे मुकेश कुमार बाहर बैठे हुए हैं.
सीरीज बराबर करने का है मौका
टीम इंडिया को पहले टी20 मैच में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. अब दूसरा टी20 मैच लखनऊ के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
1 held for duping US nationals, Rs 100 cr asset seized
NEW DELHI: The Enforcement Directorate (ED) has arrested a key accused in a sophisticated call centre racket that…

