Sports

Indian team beat new zealand by 3 goals hardik and harmanpreet singh shines hockey pro league 2022 | Hockey Pro League: भारत 2 गोल से पिछड़ रहा था, फिर की ऐसी वापसी कि कीवी टीम देखती रह गई, 7 गोल दागकर दर्ज की जीत



India vs New Zealand, Hockey Pro League: भारतीय हॉकी टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए एफआईएच प्रो लीग के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7-4 से रौंदा. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत एक समय 1-3 से पिछड़ रहा था लेकिन बाद में उसने आक्रामक हॉकी खेलकर शानदार प्रदर्शन दिखाया. खास बात है कि टीम इंडिया ने 28 अक्टूबर को हुए पहले राउंड के मुकाबले में इसी प्रतिद्वंद्वी को 4-3 से पराजित किया था.
शुरुआती मिनटों में जूझती दिखी टीम इंडिया
भारतीय टीम मुकाबले के पहले 15 मिनट में जूझती नजर आई जिसमें उसने तीन गोल गंवा दिए. फिर ऐसी लय पकड़ी कि कीवी टीम देखती ही रह गई. भारत ने अगले तीन क्वार्टर में दो-दो गोल कर आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड ने पहले क्वार्टर में दबदबा बनाया लेकिन भारत के बार-बार हमलों के आगे दबाव में आ गई और फिर अगले तीन क्वार्टर में केवल एक गोल ही कर पाई. 
हरमनप्रीत का कमाल
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मुकाबले के सातवें और 19वें मिनट में दोनों पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. कार्ति सेलवम (17वें और 38वें मिनट) ने भी दो गोल दागे. राज कुमार पाल (31वें मिनट), सुखजीत सिंह (50वें मिनट) और जुगराज सिंह (53वें मिनट) ने भारत के लिए एक-एक गोल किया. न्यूजीलैंड की ओर से साइमन चाइल्ड (दूसरे), सैम लेन (नौंवे), स्मिथ जेक (14वें) और निक वुड्स (54वें) ने गोल किए. भारत को मैच के दौरान 11 पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से तीन गोल में तब्दील हुए.
भारत का आक्रामक खेल
भारतीयों ने आक्रामक हॉकी खेलते हुए 29 बार सर्कल में सेंध लगायी जबकि इसकी तुलना में न्यूजीलैंड की 13 बार ही ऐसा कर पाई. भारत का गेंद पर दबदबा 56 प्रतिशत रहा और विपक्षी टीम के गोल में 12 शॉट लगाये जबकि दौरा करने वाली टीम ऐसा छह बार ही कर सकी. भारत रविवार को दूसरे चरण के मैच में स्पेन से भिड़ेगा. भारत को 30 अक्टूबर को यूरोपीय टीम से 2-3 से हार मिली थी. (Input: PTI)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Ayush ministry to strengthen scientific research, enhance quality, safety standards: Minister
Top StoriesNov 10, 2025

आयुष मंत्रालय वैज्ञानिक अनुसंधान को मजबूत करेगा, गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को बढ़ाएगा: मंत्री

भारत, WHO और वैश्विक सहयोगियों के साथ मिलकर, आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेखा ने कहा, “हमें…

Recent study unveils pharmaceutical potential of endangered medicinal plant from Meghalaya
Top StoriesNov 10, 2025

मेघालय से प्राप्त विलुप्तप्राय औषधीय पौधे के फार्माकोलॉजिकल संभावनाओं को एक हालिया अध्ययन द्वारा उजागर किया गया है

गुवाहाटी: नागालैंड विश्वविद्यालय और असम डाउन टाउन विश्वविद्यालय ने गोनियोथालामस सिमोंसी (जी सिमोंसी) पर पहली व्यापक वैज्ञानिक अध्ययन…

Scroll to Top