Sports

Indian Team beat afghanistan and enters in finals of Tri Nation Under 19 Tournament in South Africa | भारतीय U-19 टीम ने 227 गेंद बाकी रहते अफगानिस्तान को दी मात, फाइनल में मारी एंट्री



India vs Afghanistan U-19 : भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 227 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से हराकर तीन देशों के अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली. युवा गेंदबाज नमन तिवारी ने कमाल का प्रदर्शन किया और 7 ओवर में महज 11 रन देकर 4 विकेट लिए.
नमन तिवारी का कमालजोहानिसबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में लेफ्ट आर्म पेसर नमन तिवारी (Naman Tiwari) के 4 विकेट की बदौलत भारत ने गुरुवार को अफगानिस्तान पर 9 विकेट से जीत दर्ज की. इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन देशों के अंडर-19 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत ने अफगानिस्तान को 33 ओवर में 88 रन पर समेट दिया जिसमें तिवारी ने 7 ओवर में एक मेडन से 11 रन देकर 4 विकेट झटके.
आदर्श का नाबाद पचासा
नमन को साथी तेज गेंदबाजों धनुष गौड़ा और आराध्य शुक्ला का पूरा साथ मिला. धनुष और आराध्य ने भी 2-2 विकेट चटकाए. ऑफ स्पिनर प्रियांशु मोलिया को भी 2 विकेट मिले. इसके बाद ओपनर आदर्श सिंह ने 39 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. इससे भारत ने 227 गेंद रहते जीत हासिल की. यह भारत की तीन मैच में तीसरी जीत थी.
साउथ अफ्रीका से अगला मैच
भारतीय टीम अब शनिवार को अंतिम राउंड रॉबिन मैच में साउथ अफ्रीकी अंडर-19 टीम से भिड़ेगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम ने अपने पिछले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. फाइनल बुधवार को खेला जाएगा. (एजेंसी से इनपुट)



Source link

You Missed

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top