नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते असर के बीच भारतीय टीम के दौरे पर संकट के बादल हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को 17 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरा करना है. बीबीसीआई की आमसभा की बैठक के दौरान शानिवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते असर के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी दौरे के लिए फैसला लिया जाएगा.
बीसीसीआई लेगी जल्द फैसला
बीसीसीआई की बैठक में इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि साउथ अफ्रीका दौरा होगा या नहीं. बैठक के 24 बिंदुओं के एजेंडे में भावी दौरा कार्यक्रम पर अपडेट भी शामिल है जिसमें इस पर बात की जायेगी. ऐसा कहा जाता है कि ओमीक्रोन डेल्टा वैरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है. भारत सहित दुनिया भर में इसे लेकर चौकसी बरती जा रही है. यह वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका से निकला है. इस समय भारत ए टीम दक्षिण अफ्रीका में ही है और उसे वापिस नहीं बुलाया गया है.
आईपीएल पर भी होगा फैसला
एजीएम में आईपीएल की मेगा नीलामी की तारीखों की घोषणा भी हो सकती है. इसके अलावा बैठक में टी20 विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा की जायेगी. अपना सौवां टेस्ट खेलने की दहलीज पर खड़े भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मसले पर स्पष्टता चाही है. उन्होंने कहा था कि टीम प्रबंधन बोर्ड के संपर्क में है और कुछ दिन में तस्वीर स्पष्ट हो जायेगी.
टीम इंडिया को जाना है दक्षिण अफ्रीका
टीम इंडिया को 17 दिसंबर से शुरू होने वाले अपने तकरीबन 7 हफ्ते के दौरे में 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. ये मैच चार वेन्यूज जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केपटाउन में खेले जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी हिस्से में मामले बढ़ रहे हैं और टेस्ट सीरीज के कम से कम दो मैदानों जोहानिसबर्ग और प्रिटोरिया (सेंचुरियन के करीब) में इस नए वेरिएंट की चपेट में आ सकते हैं.
भारत vs दक्षिण अफ्रीका 2021-22 पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट – वांडरर्स, जोहानिसबर्ग – 17 से 21 दिसंबरदूसरा टेस्ट – सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन – 26 से 30 दिसंबरतीसरा टेस्ट – वांडरर्स, जोहानिसबर्ग -3 से 7 जनवरी
पहला वनडे – बोलैंड पार्क, पार्ल – 11 जनवरीदूसरा वनडे – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 14 जनवरीतीसरा वनडे – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 16 जनवरी
पहला टी-20 – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 19 जनवरीदूसरा टी-20 – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 21 जनवरी
तीसरा टी-20 – बोलैंड पार्क, पार्ल – 23 जनवरीचौथा टी-20 – बोलैंड पार्क, पार्ल – 26 जनवरी

Assam IAS officer Nupur Bora arrested for assets 400 times her known income; Rs 2 crore seized
GUWAHATI: Nupur Bora, an Assam Civil Service Officer, was arrested in a case of possessing assets disproportionate to…