India Squad for Womens World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में मंगलवार (19 अगस्त) को टीम की घोषणा की गई. भारत अक्टूबर-नवंबर में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप जीतने पर नजर है. महिला चयन समिति की बैठक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज और आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम चुनने के लिए हुई. इसमें मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड के साथ-साथ कप्तान हरमनप्रीत और उपकप्तान स्मृति मंधाना शामिल हुई हैं.
शेफाली वर्मा को जगह नहीं
विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा का सेलेक्शन नहीं हुआ है. उन्हें बाहर करना एक मुश्किल फैसला है. उनके अनुभव और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके रिकॉर्ड पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन शेफाली का मौजूदा फॉर्म खराब है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत ए के लिए तीन वनडे मैचों में 52, 4 और 36 का स्कोर किया है. नीतू डेविड ने कहा कि शेफाली टीम की योजनाओं में हैं, लेकिन अभी उन्हें बाहर बैठना पड़ेगा.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा.
The Women’s Selection Committee is here at BCCI HQ, Mumbai, to pick #TeamIndia’s squad for the upcoming three-match ODI series against Australia and the ICC Women’s Cricket World Cup.#WomenInBlue pic.twitter.com/02GtZhTDYs
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 19, 2025
वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल30 सितंबर- खिलाफ श्रीलंका- बेंगलुरु5 अक्टूबर- खिलाफ पाकिस्तान- कोलंबो9 अक्टूबर- खिलाफ साउथ अफ्रीका- विशाखापट्टनम12 अक्टूबर- खिलाफ ऑस्ट्रेलिया- विशाखापट्टनम19 अक्टूबर- इंग्लैंड- इंदौर23 अक्टूबर- न्यूजीलैंड- गुवाहाटी26 अक्टूबर- बांग्लादेश- बेंगलुरु29 अक्टूबर- पहला सेमीफाइनल30 अक्टूबर- दूसरा सेमीफाइनल2 नवंबर- फाइनल.
Source link
JMM’s Somesh Chandra Soren defeats BJP’s Babulal Soren by 38,524 votes
RANCHI: JMM candidate Somesh Chandra Soren has won the Ghatshila Assembly by-election, securing 1,04,794 votes and defeating the…

