Sports

indian team ajinkya rahane test career may end at his age bad form team india retirement google| Indian Team: मजबूरी में आकर संन्यास का ऐलान करेगा ये प्लेयर! सेलेक्टर्स ने बार-बार दिखा रहे ठेंगा



Indian Team: भारतीय क्रिकेट टीम से सभी खेलना चाहते हैं, यहां खेलकर क्रिकेटर्स पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती है, लेकिन एक स्टार खिलाड़ी को सेलेक्टर्स लंबे समय से नजरअंदाज कर रहे हैं. ये प्लेयर को कोच और कप्तान एक मौका देकर टीम इंडिया में राजी नहीं हो रहे हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. जब ये प्लेयर अपनी फॉर्म में तब था, तब इसने टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए थे. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
खतरे में पड़ा इस खिलाड़ी का करियर 
अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. उसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में भी कमाल नहीं दिखा पाए और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दौरे पर भी जगह नहीं मिली. अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को जगह दे दी गई है. ऐसे में उनके करियर पर पारवब्रेक लगते हुए नजर आ रहे हैं. अब हर दौरे पर सेलेक्टर्स अंजिक्य रहाणे को नजरअंदाज करने लगे हैं. 
खराब दौर से गुजर रहे रहाणे 
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया. अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा बोझ बन चुके थे. जब उनके ऊपर टीम के लिए अहम रन बनाने की जिम्मेदारी होती वह टीम की नाव बीच मंझदार में छोड़कर चले जाते. सेलेक्टर्स भारतीय टीम में भविष्य की तरफ देखने लगे हैं. ऐसे में उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है. 
ऑस्ट्रेलिया में थे जीत के नायक 
भारतीय टीम ने साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. उस समय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ही थे. उन्होंने उस दौरे पर एक शतक भी लगाया था. अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल हैं. वहीं, 90 वनडे मैचों में 2962 रन बनाए हैं और 20 टी20 मैचों में 3 स्टार शतक लगाए हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

40-year-old Haridwar man uses 'Angithi' charcoal smoke to kill self after looming debt crisis
Top StoriesNov 7, 2025

हरिद्वार के 40 वर्षीय व्यक्ति ने लooming कर्ज संकट के बाद Angithi में कोयले के धुएं का उपयोग करके आत्महत्या की

पुलिस अधिकारी मनोहर सिंह रावत और उनकी टीम ने तुरंत कुमार के आवास की ओर कूच किया, लेकिन…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

मिट्टी, बालू और गोबर का ये जुगाड़… 7 दिनों में बता देगा बीज कितना सही? गेहूं की बुवाई से पहले करें ट्राई

गेहूं की बुवाई से पहले किसानों को बीज का जमाव चेक करना चाहिए. अगर बीज खराब या संक्रमित…

Important stanzas of Vande Matram dropped in 1937, divisive mindset still challenge for country: PM Modi
Top StoriesNov 7, 2025

वंदे मातरम के महत्वपूर्ण पंक्तियों को 1937 में हटाया गया था, लेकिन देश के लिए अभी भी विभाजनकारी दृष्टिकोण एक बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है: पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस के खिलाफ एक स्पष्ट हमला किया और कहा कि…

Scroll to Top