Indian Cricket Team, Jasprit Bumrah Video : भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में भारत को शुरुआती दो टी20 मैचों में हार झेलनी पड़ी जिसके बाद तीसरे टी20 में उसने वापसी करते हुए जीत दर्ज की. इस बीच भारत के भावी कप्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलकरीब एक साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वह फिर से मैदान पर कमाल दिखाने को बेताब हैं. वीडियो में वह अपने पुराने अंदाज में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. बुमराह को देखकर फैंस काफी खुश हैं.
आयरलैंड दौरे पर संभालेंगे कप्तानी
जसप्रीत बुमराह भारत के आगामी आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) पर कप्तानी संभालेंगे. उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद सभी लोग जता रहे हैं. टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी. सीरीज के सभी मुकाबले मालाहिडे क्रिकेट क्लब में खेले जाएंगे.
Sigh of relief for Indian fans. Jasprit Bumrah bowling full throttle at the NCA. #JaspritBumrah pic.twitter.com/bb3fhBVSsS
—(@Chirayu_Jain26) August 12, 2023
चोट के चलते टीम से थे बाहर
बुमराह के इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर सवाल भी पूछ रहे हैं. 29 साल के इस पेसर का वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा- आप स्टार हो’. वहीं एक दूसरे फैन ने सवाल करते हुए पूछा है, ‘कब के हैं ये वीडियो?’ इस पर एक दूसरे प्रशंसक ने जवाब दिया- आज सुबह के हैं. बुमराह चोट के कारण पिछले करीब एक साल से मैदान से बाहर चल रहे थे. इस दौरान एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final-2023) जैसे बड़े टूर्नामेंट से उन्हें बाहर होना पड़ा.
 
Source link 
                Rahul Gandhi’s ‘army controlled by 10%’ comment triggers fresh controversy
Congress MP Rahul Gandhi has sparked a fresh controversy with his remarks suggesting that only a small section…

