Sports

indian star batsman suryakumar yadav miss most run in one calender year record pakistan mohammad rizwan | Suryakumar Yadav: सिर्फ इतने रन से नंबर-1 का ताज चूके सूर्यकुमार, मोहम्मद रिजवान की T20 में बादशाहत बरकरार



Suryakumar Yadav Batting: साल 2022 में सुर्यकुमार यादव के बल्ले की गूंज सारी दुनिया में सुनाई दी है. वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. सूर्या मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं. वह ICC रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज हैं, लेकिन मोहम्मद रिजवान का एक बड़ा रिकॉर्ड सिर्फ कुछ रन से तोड़ने से सूर्याकुमार यादव चूक गए हैं. आइए जानते हैं, उसके बारे में. 
Suryakumar Yadav ने किया कमाल 
भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्याकुमार यादव ने धमाकेदार खेल दिखाया है. उन्हें भारत का एबी डिविलियर्स बुलाया जाता है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 239 रन बनाए हैं. उनकी विस्फोटक बैटिंग के सभी दीवाने हैं. साल 2022 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2022 के 31 मैचों में 1164 रन बनाए हैं.  
बच गया रिजवान का ये रिकॉर्ड 
किसी एक साल में टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के नाम दर्ज है. रिजवान ने 2021 में 26 पारियों में 1326 रन बनाए थे. इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी सूर्यकुमार यादव रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए हैं. सूर्या सिर्फ 162 रन पीछे रह गए. 
भारत और पाकिस्तान (Pakistan) को अब इस साल एक भी टी20 मैच नहीं खेलने हैं. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और वनडे मैच खेलेगी. वहीं, पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. 
एक कैंलेडर ईयर में सर्वाधिक T20 रन:मोहम्मद रिजवान: 1326 (2021)सूर्यकुमार यादव: 1164  (2022)मोहम्मद रिजवान: 996 (2022)बाबर आजम: 939 (2021)विराट कोहली: 781 (2022)
बल्लेबाजी से जीता सभी का दिल! 
Suryakumar Yadav ने अपनी तूफानी बैटिंग से सभी का दिल लिया है. साल 2022 में उन्होंने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की धरती पर टी20 में शतक भी लगाए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 42 टी20 मैचों में 1408 रन और 15 वनडे मैचों में 378 रन बनाए हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Jaishankar meets Canadian counterpart as India–Canada ties show signs of reset
Top StoriesNov 12, 2025

जयशंकर ने कैनेडियन समकक्ष से मुलाकात की जैसे भारत-कनाडा के संबंध फिर से सुधार के संकेत दे रहे हैं

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नियाग्रा में जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान कनाडाई विदेश…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

16 साल बाद निठारी कांड का सहआरोपी सुरेंद्र कोली जेल से रिहा, कोट-पैंट में मुस्कुराते हुए लुक्सर जेल से निकला

निठारी कांड का सह-आरोपी सुरेंद्र कोली जेल से रिहा हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद…

Scroll to Top