Sports

Indian stalwart Suryakumar Yadav will bat at number 4 in ODI World Cup form a stormy pair with Virat Kohli | वर्ल्ड कप में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेगा ये धुरंधर, विराट संग बनाएगा तूफानी जोड़ी!



ODI World Cup-2023, Team India Number 4 Batter: भारतीय टीम अपनी मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी, जिसके लिए कई खिलाड़ी अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. हालांकि टीम इंडिया के कई प्लेयर्स पहले से तय हैं, केवल कुछ ही स्पॉट के लिए अभी जगह बची है या दो दावेदार दिख रहे हैं. ऐसा ही है नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन जगह पक्की करेगा. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भारतीय टीम करेगा वेस्टइंडीज का दौराभारतीय टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है. इस दौरे पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं. टेस्ट फॉर्मेट में हाल में ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी हार झेलनी पड़ी. लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final-2023) में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने मात दी.
नंबर-4 पर उतरेगा कौन?
अभी बात करें कि वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम में भारत के लिए नंबर-4 पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही पक्के दिख रहे हैं. इसका कारण है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फिलहाल अनफिट हैं और टीम से बाहर हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वेस्टइंडीज दौरे पर अय्यर का जाना बेहद मुश्किल है. इसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले एशिया कप में अय्यर वापसी कर सकते हैं. इसमें भी पेंच है कि अगर सूर्यकुमार यादव का बल्ला वेस्टइंडीज में चला तो अय्यर की जगह बनना मुश्किल हो सकता है.
स्ट्राइक रेट में हैं अव्वल
32 साल के सूर्यकुमार यादव ने अभी तक एक टेस्ट, 23 वनडे और 48 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 3 शतक जड़े हैं. उनके बेहतरीन शॉट्स के लिए सूर्या को ‘मिस्टर-360 डिग्री’ बल्लेबाज भी कहा जाता है. वनडे में उनका औसत भले ही 24.05 का है लेकिन ओवरऑल स्ट्राइक रेट 102.12 का है. ऐसे में वेस्टइंडीज टूर सूर्यकुमार के लिए एक परीक्षा की तरह होगा.



Source link

You Missed

Telangana ACB Unearths Rs.2 Cr Disproportionate Assets of TGSPDCL Officer
Top StoriesSep 16, 2025

तेलंगाना एसीबी ने टीजीएसपीडीसीएल अधिकारी के असमान्य संपत्ति के 2 करोड़ रुपये उजागर किए।

हैदराबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीसीबी) के जासूसों ने मंगलवार को टीजीएसपीडीसीएल इब्राहिमबाग असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर, अम्बेडकर एरुगु के…

Pregnant woman carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads in Gujarat dies
Top StoriesSep 16, 2025

गुजरात में सड़कों की कमी के कारण गर्भवती महिला को कपड़े के झोले में 5 किमी तक ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

अवाम का सच ने एक और दुखद घटना की रिपोर्ट की है, जो अकेली घटना नहीं है। लगभग…

Scroll to Top