India squad for England: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया 20 जून से वहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा के संन्यास के बाद युवा शुभमन गिल को टेस्ट की कप्तानी मिली है. जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर उन्हें तरजीह दी गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद टीम की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर है.
2 आईपीएल टीमों का कोई प्लेयर टीम इंडिया में नहीं
टेस्ट टीम के चयन के दौरान आईपीएल के प्रदर्शन को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती है, लेकिन करेंट फॉर्म को जरूर ध्यान में रखा जाता है. भारतीय टीम टेस्ट टीम में अलग-अलग आईपीएल टीमें को खिलाड़ियों को जगह मिली है. 10 में से सिर्फ 2 ऐसी टीमें हैं जिसका कोई प्लेयर स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाया. ये टीमें कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) हैं.
सबसे ज्यादा गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी
इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गुजरात टाइटंस के हैं. संयोग से इस टीम के कप्तान शुभमन गिल को ही टेस्ट की कमान सौंपी गई है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ऑलराउंडर साई सुदर्शन और युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को भी चुना गया है. गुजरात की टीम इस बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है. उसके लिए कप्तान गिल के साथ-साथ सुदर्शन, सिराज और कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें: आईपीएल में पहली बार…श्रेयस अय्यर ने रच डाला इतिहास, सीट से उछलीं प्रीति जिंटा
4 टीमों से 1-1 खिलाड़ी
आईपीएल की चार ऐसी टीमें हैं जिसके 1-1 खिलाड़ी को स्क्वॉड में रखा गया है. चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को जगह मिली है. उनके अलावा पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.
किस आईपीएल टीम से कौन-कौन खिलाड़ी?
पंजाब किंग्स- अर्शदीप सिंहदिल्ली कैपिटल्स- कुलदीप यादव, केएल राहुल, करुण नायरराजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेललखनऊ सुपर जाएंट्स- ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर,आकाश दीपकोलकाता नाइटराइडर्स- कोई नहींगुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णामुंबई इंडियंस- जसप्रीत बुमराहरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- कोई नहींसनराइजर्स हैदराबाद- नीतीश कुमार रेड्डीचेन्नई सुपरकिंग्स- रवींद्र जडेजा.
ये भी पढ़ें: लाइव मैच में श्रेयस अय्यर से बात कर रहे थे मुंबई इंडियंस के मालिक, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
सिर्फ एक खिलाड़ी किसी आईपीएल टीम में नहीं
भारतीय स्क्वॉड में एक खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो किसी आईपीएल टीम के सदस्य नहीं हैं. बैकअप ओपनर के तौर पर सेलेक्ट हुए अभिमन्यु ईश्वरन आईपीएल में नहीं खेलते हैं. वह डोमेस्टिक क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हैं. उनके ऊपर सबकी नजरें होंगी.