Sports

Indian Spinner 22 Years Ravi Bishnoi selected in Team after an year asian games 2023 people thought finished | लोग खत्म मान बैठे थे 22 साल के इस प्लेयर का करियर, BCCI ने दे दिया ‘जीवनदान’



Indian Cricket Team for Asian Games 2023 : भारतीय टीम फिलहाल धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी के करियर को बीसीसीआई ने ‘जीवनदान’ दे दिया जिसको लोग अब खत्म मान बैठे थे.
एशियाड के लिए घोषित हुई टीमभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी 19वें एशियाई खेलों (Asian Games-2023) के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का ऐलान शुक्रवार देर रात कर दिया. इन खेलों के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है जिसकी कप्तानी 26 साल के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) करेंगे. टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं जिनमें डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल, केकेआर के ‘सिक्सर किंग’ रिंकू सिंह, विकेटकीपर जीतेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और पेसर अर्शदीप सिंह शामिल हैं. 
इस खिलाड़ी के करियर को ‘जीवनदान’
इस बीच बीसीसीआई ने एक ऐसे खिलाड़ी के करियर को ‘जीवनदान’ दे दिया जो एक मौके के लिए तरस रहा था. वह कोई और नहीं, बल्कि 22 साल के स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) हैं. रवि बिश्नोई को एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा बनाया गया है. रवि अब ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट 19 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. 
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले मैच
राजस्थान के जोधपुर में जन्मे रवि बिश्नोई ने अपने करियर में अभी तक एक वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. वह पिछले 9 महीनों से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्हें पिछले साल खेले गए एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया गया था. इतना ही नहीं, वह पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के अहम मैच में भी खेले लेकिन तब के बाद उन्हें दूध से मक्खी की तरह टीम से निकाल दिया गया. उन्हें फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में एक वनडे मैच खिलाया गया, जिसमें उन्होंने केवल एक विकेट लिया. तब से वह टीम इंडिया से ही बाहर चल रहे थे. 
एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष टीम : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन.



Source link

You Missed

Dependence on other nations is India's biggest enemy, 'self-reliance' only solution, says PM Modi
Top StoriesSep 20, 2025

भारत के सबसे बड़े दुश्मन दूसरे देशों पर निर्भरता है, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आत्मनिर्भरता’ ही एकमात्र समाधान है।

भारत के युवाओं की क्षमता को आजादी के बाद की सरकार ने दबा दिया, जिसने ‘लाइसेंस राज’ जैसी…

Scroll to Top