Rhythm Sangwan: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय निशानेबाज रिदम सांगवान का अगला लक्ष्य इसी साल होने वाले पेरिस ओलंपिक में भारत को सोना जिताना है. उन्होंने जी न्यूज से खास बातचीत के दौरान अपने करियर की शुरुआत से लेकर आगामी ओलंपिक गेम्स में अपने टारगेट को लेकर काफी कुछ बताया. रिदम ने इस बातचीत में बताया कि वह जिस खेल में भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं, एक समय था, जब उन्होंने इसका नाम तक नहीं सुना था. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि यहां तक पहुंचने में उनके माता-पिता ने पूरा सपोर्ट किया है.
ऐसे की शूटिंग की शुरुआतरिदम सांगवान ने जी न्यूज से बातचीत में कहा, ‘जब मैंने करियर की शुरुआत की तो शूटिंग गेम का नाम नहीं सुना था, लेकिन मेरे पेरेंट्स को था कि अपने बच्चों को किसी गेम में डालते हैं. एक दिन हम शूटिंग रेंज पर गए और मुझे वहां का माहौल अच्छा लगा. पिस्टल को फायर करते हुए देख और गोलियों की आवाज सुनकर मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हुआ. इसके बाद मेरा मन हुआ कि मुझे शूटिंग स्टार्ट करनी चाहिए और यहीं से मेरे करियर की शुरुआत हुई.’
ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन पर भी बोलीं
बता दें कि रिदम सांगवान ने भारत को पेरिस ओलंपिक के लिए 16वां कोटा दिलवाया है. इस पर रिदम ने कहा, ‘आजकल के सभी खिलाड़ी बहुत ही अच्छा कर रहे हैं. वर्ल्ड स्टेज पर भी और इंटरनेशनल स्टेज पर भी. इसमें सरकार का बहुत बड़ा योगदान है. उनका साथ है, मुझे लगता है इस वजह से खिलाड़ी बहुत ऊपर बढ़ पा रहे हैं.’
फैमिली ने हमेश किया सपोर्ट
रिदम ने आगे बताया कि शुरुआत से ही मेरी फैमिली और माता-पिता ने पूरा सपोर्ट किया. उन्होंने कहा, ‘मेरे माता-पिता और मेरी फैमिली ने हमेश मुझे पूरा सपोर्ट किया है और हमेशा कहा है कि जो भी दिल करे उसे फॉलो करूं.’ अपनी मां के बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरी मां ने ही मुझे शूटिंग में डाला. आज मेरे इतने बड़े प्लेयर बनने में उनका पूरा हाथ था.’
— Zee News (@ZeeNews) March 12, 2024
वर्ल्ड रिकॉर्ड पर भी बोलीं रिदम
बता दें कि रिदम सांगवान ने 2023 में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल में महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल मैच के क्वालिफिकेशन राउंड में 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. रिदम 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में 595 अंक के साथ टॉप पर रही थीं और बुल्गारिया की डायना इगोरोवा के 1994 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा था. इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे पता नहीं था, जब मेरा मैच खत्म हो गया, उसके 5-10 मिनट बाद मुझे पता चला कि मैंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. कई देशों के प्लेयर्स ने भी मुझे कॉन्ग्रैचुलेट किया.’
ओलंपिक गोल्ड जीतना लक्ष्य
रिदम ने इसी साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक गेम्स के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरी आशा और उम्मीद है कि मैं अपने और देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर आऊं. अपने देश का नाम रोशन करूं.’ रिदम ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में की थी. इस पर उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में मैंने थोड़ा स्ट्रगल किया, लेकिन पहले ही नेशनल से मैं फाइनल स्टेज में थी और दूसरे नेशनल में मेडल भी आए थे.’ प्रेशर हेंडल करने पर रिदम ने कहा, ‘खिलाड़ी अगर यह सब सोचने लगेगा तो अपने खेल पर ध्यान नहीं दे पाएगा. इसलिए यह सब ना सोचकर एक खिलाड़ी को सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए.’
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

