Indian Cricketer Career : भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेल रही है. डोमिनिका के विंडसर पार्क में सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. उसने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 421 रन बनाकर घोषित की. इसी बीच बीसीसीआई के एक फैसले ने एक दिग्गज खिलाड़ी का करियर भी खत्म कर दिया.
चुपके से हुआ टीम का ऐलानबीसीसीआई ने आगामी 19वें एशियाई खेलों (Asian Games-2023) के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का ऐलान शुक्रवार देर रात कर दिया गया है. सेलेक्शन कमिटी ने इन खेलों के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी जिसकी कप्तानी 26 साल के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी गई. टीम में ज्यादातर ऐसे युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है जो आईपीएल में कमाल दिखा रहे हैं. इनमें केकेआर के ‘सिक्सर किंग’ रिंकू सिंह, विकेटकीपर जीतेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और पेसर अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. यशस्वी जायसवाल भी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 171 रनों की बेशकीमती पारी खेली.
इस खिलाड़ी का करियर खत्म!
अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने एशियन गेम्स के लिए भी सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन को जगह नहीं दी है. धवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सीरीज से बाहर कर दिया गया. इससे साफ हो गया है कि आगामी एशिया कप और भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए धवन बीसीसीआई के प्लान का हिस्सा नहीं हैं. पहले कहा जा रहा था कि धवन एशियन गेम्स में टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन उन्हें तो स्क्वॉड तक से बाहर रखा गया है.
पहली बार भारत भेज रहा है अपनी क्रिकेट टीम
एशियन गेम्स में तीसरी बार क्रिकेट इंवेंट आयोजित होंगे. साल 2010 और 2014 के गेम्स में भी क्रिकेट का इवेंट शामिल किया गया था लेकिन तब बीसीसीआई ने ना तो पुरुष और ना ही महिला टीम को भेजा. साल 2010 में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में सोने का तमगा हासिल किया था. एशियन गेम्स-2014 में श्रीलंका ने पुरुष वर्ग में और पाकिस्तान ने महिला वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
इसलिए भेजी है दोयम दर्जे की टीम
चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट टीमों के मैच 19 सितंबर से शुरू होंगे जबकि फाइनल मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. एशियन गेम्स की तारीख और भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (5 अक्टूबर-19 नवंबर) का शेड्यूल आपस में टकरा रहा है, इसी वजह से इस इवेंट में दूसरे दर्जे की भारतीय टीम को भेजने का फैसला लिया गया है.
एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष टीम : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन.
India’s first PPP-model medical colleges to be set up in Madhya Pradesh’s tribal districts
BHOPAL: Union Minister for Health and Family Welfare JP Nadda joined the Madhya Pradesh Chief Minister Dr Mohan Yadav…

