Uttar Pradesh

भारतीय रेलवे नौकरियां: 1100 से अधिक नौकरियां, 10वीं पास करें आवेदन

भारतीय रेलवे में 1100 से अधिक नौकरियां, 10वीं पास करें अप्लाई

भारतीय रेलवे में अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसमें 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पूर्व मध्य रेलवे (RRC ECR) ने कुल 1149 भर्तियां निकाली हैं, जो ट्रेनिंग के साथ अच्छी सैलरी और भविष्य की सुरक्षा प्रदान करती हैं।

इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और 25 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को rrcpatna.gov.in पर जाना होगा और अप्लाई करना होगा।

इन पदों पर सेलेक्शन काफी आसान है। सेलेक्शन 10वीं और ITI के मार्क्स के औसत पर बनेगा, जिसमें दोनों का बराबर वेटेज होगा। 10वीं में सभी सब्जेक्ट्स के टोटल मार्क्स से परसेंटेज निकलेगा, कोई एक सब्जेक्ट का स्कोर नहीं चलेगा।

अगर दो लोगों के मार्क्स बराबर हैं तो ज्यादा उम्र वाले को प्राथमिकता मिलेगी। अगर उम्र भी बराबर हो तो जो पहले 10वीं पास हुआ, उसे चांस मिलेगा। सेलेक्शन के बाद आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स चेक होंगे और मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कुछ शर्तें हैं। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है, जिसमें कम से कम 50% मार्क्स चाहिए। साथ में आपके पास ITI सर्टिफिकेट (NCVT/SCVT से मान्य) होना चाहिए जो ट्रेड से रिलेटेड हो। उम्र की बात करें तो 25 अक्टूबर 2025 तक आपकी उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।

SC/ST/OBC वालों को उम्र में रिलैक्सेशन मिलेगा, जैसे SC/ST को 5 साल और OBC को 3 साल की छूट मिलेगी। आवेदन फीस कितनी? पूर्व मध्य रेलवे की इन भर्तियों के लिए सामान्य और OBC कैटेगरी वालों को 100 रुपये की फीस देनी होगी, वहीं SC/ST, PWD, और महिलाओं के लिए फीस माफ है।

फीस ऑनलाइन UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से जमा करनी होगी। इन पदों पर सेलेक्शन के बाद आपको ट्रेनिंग मिलेगी, जिसमें आप रेलवे के टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल वर्क सीखेंगे। ट्रेनिंग के बाद परमानेंट जॉब का चांस भी मिल सकता है।

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

1. सबसे पहले rrcpatna.gov.in पर विजिट करें।
2. नए यूजर्स के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और लॉगिन ID बनाएं।
3. लॉगिन करने के बाद पर्सनल डिटेल्स, 10वीं और ITI की जानकारी डालें।
4. डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, जैसे कि 10वीं मार्कशीट, ITI सर्टिफिकेट, फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
5. अगर आप जनरल/OBC से हैं तो 100 रुपये ऑनलाइन पे करें।
6. फॉर्म चेक करने के बाद सबमिट कर दें और प्रिंटआउट रख लें।

You Missed

SCBA moves Supreme Court over ‘proof of periods’ demand from female sanitation workers in Haryana Univ
Top StoriesNov 13, 2025

हारियाणा विश्वविद्यालय में महिला सफाई कर्मचारियों से ‘मासिक धर्म के प्रमाण’ की मांग पर SCBA ने सुप्रीम कोर्ट में कार्रवाई की

महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक में महिला सफाई कर्मचारियों को उनकी निजता का उल्लंघन करने के दुर्भाग्यपूर्ण आरोपों…

Scroll to Top