Uttar Pradesh

Indian Railways: झांसी में पटरी से उतरी मालगाड़ी, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, यहां देखें लिस्‍ट



रिपोर्ट – शाश्वत सिंह
झांसी. यूपी के झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के यार्ड में आज (मंगलवार) सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए. इस वजह से मुस्तरा और करारी की दिशाओं में जाने वाली सभी ट्रेनों का आवागमन रुक गया है. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल दुर्घटना राहत गाड़ी को मौके पर भेज दिया गया है. इसके साथ ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
काफी जद्दोजहद के बाद मालगाड़ी के आगे वाले हिस्से को मुस्तफा की तरफ खींच कर घटनास्थल से हटाया गया है. जबकि नीचे के हिस्से को हंप लाइन में पहुंचाया गया है.वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद स्टेशन से लखनऊ इंटरसिटी को रवाना कर दिया गया है. इसके अलावा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से आगरा जाने वाली ट्रेन संख्या 11807 को निरस्त कर दिया गया है. झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर और आगरा मार्ग पर यातायात शुरू कर दिया गया है. बीना-झांसी रूट को भी शुरू करने की कोशिश की जा रही है.
इन ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट>>12625 त्रिवेंद्रम नई दिल्ली का मार्ग परिवर्तन करके बरास्ता महदेवखेड़ी-गुना-ग्वालियर की ओर किया गया है.>> 00761 रेनिंगुटा-निजामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन कर महादेवखेड़ी-गुना-ग्वालियर की ओर से किया गया है.>>12803 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन कर महादेव खेड़ी-गुना-कोटा-मथुरा कर दिया गया है.>> 18237 कोरबा अमृतसर का मार्ग परिवर्तन कर महादेव खेड़ी-गुना- कोटा-मथुरा की ओर से किया गया है.>>12707 तिरुपति निजामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन कर महादेवखेड़ी-गुना- कोटा-मथुरा किया गया है.>>18477 पूरी योग नगरी ऋषिकेश का मार्ग परिवर्तन महादेवखेड़ी-गुना- कोटा मथुरा किया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Indian Railways, Jhansi newsFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 12:50 IST



Source link

You Missed

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान
Uttar PradeshNov 6, 2025

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान

सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी: भारत की सांस्कृतिक धरोहरों में सहारनपुर की वुड कार्विंग कला एक अनमोल धरोहर…

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में मुनाफा, शेयर बाजार में करें निवेश, लव लाइफ में मिठास, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार।

वृषभ राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा,…

Scroll to Top