अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ.त्योहारों पर अगर आप अपने घर जाना चाहते हैं तो बिल्कुल भी परेशान ना हों. रेलवे की ओर से यात्रियों को बड़ी सौगात दी गई है. इन ट्रेनों में आप अपनी टिकट बुक करके आराम से घर जा सकते हैं और अपने परिवार के साथ त्यौहारों को मना भी सकते हैं और अपने काम पर वापसी भी कर सकते है.

रेलवे प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 29 नबम्बर 2023 तक नौ फेरों के लिये बढ़ाया गया है. 09184 मुंबई सेंट्रल-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन एक दिसम्बर 2023 तक नौ फेरों के लिये बढ़ाया गया है. 09525 ओखा-नाहरलगुन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 28 नबम्बर 2023 तक सात फेरों के लिये बढ़ाया गया है. 09526 नाहरलगुन-ओखा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन दो दिसम्बर 2023 तक सात फेरों के लिये बढ़ाया गया है. 09417 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 27 नबम्बर 2023 तक सात फेरों के लिये बढ़ाया गया है. 09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 28 नबम्बर 2023 तक सात फेरों के लिये बढ़ाया गया है.

ये ट्रेनें भी करेंगी यात्रियों की मदददशहरा, दिवाली और छठ त्योंहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली ज्यादा भीड़ को देखते हुये पूर्व से चलाई जा रहीं चार त्योहार विशेष गाड़ियों के संचालन अवधि का विस्तार किया गया है. प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 07651 जलना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 29 नबम्बर 2023 तक और 07652 छपरा-जलना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन एक दिसम्बर 2023 तक सात फेरों के लिये बढ़ाया गया है.इन गाड़ियों में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के दस, सामान्य द्वितीय श्रेणी के आठ और एसएलआर के दो कोच लगाये जायेंगे.

हैदराबाद-गोरखपुर में होंगे 22 कोचइसके अलावा 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 24 नबम्बर 2023 तक और 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 26 नबम्बर 2023 तक आठ फेरों के लिये बढ़ाया गया है. इन गाड़ियों मे पावर कार सह लगेज यान का एक, एलएसएलआरडी का एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.
.Tags: Festival Special Trains, Local18, Lucknow news, Special Train, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 21:50 IST



Source link