Indian Railway- स्‍टेशन पर पुरानी-घिसी चप्‍पलों में यात्री, GRP को हाथों में दिखी ऐसी चीज, रोकते ही बोला-साहब ये तो…

admin

2 नक्सलियों को फांसी! सजा-ए-मौत पर दो जज आमने-सामने, एक ने किया बरी, दूसरे...

Last Updated:July 21, 2025, 09:43 IST
Indian Railway- प्रयागराज डिवीजन के एक स्‍टेशन में जीआरपी गश्‍त कर रही थी, उसी दौरान प्‍लेटफार्म पर घूम रहे एक युवक के पैरों में पुरानी घिसी चप्‍पलें थी, लेकिन हाथों में दो महंगे मोबाइल थे.एआई फोटोप्रयागराज. भारतीय रेलवे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी के तहत जीआरपी और आरपीएफ ट्रेनों, स्‍टेशनों और प्‍लेटफार्म पर गश्‍त करती रहती हैं. इसी तरह प्रयागराज डिवीजन के स्‍टेशन में जीआरपी कर रही थी, उसी दौरान प्‍लेटफार्म पर घूम रहे एक युवक के पैरों में पुरानी घिसी चप्‍पलें थीं लेकिन इसके हाथों में ऐसी चीज दिखी, जिससे जवानों का शक हुआ. इस आधार पर उसे रोकने जा रहे थे, इससे पहले बोल पड़ा, जिससे शक और पुख्‍ता हो गया. इसके बाद जांच में पूरा मामला सामने आ गया. बाद में उसे जेल भेज दिया गया.

रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज ने आपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत जांच और गश्‍त कर रही थी. उसी दौरान प्लेटफ़ॉर्म -1 पर हावड़ा एंड साइडिंग लाइन पर एक यात्री दिखाई दिया. पहनाने ओढ़ावे से वो अति सामान्‍य लग रहा था, लेकिन उसके हाथों पर दो महंगे मोाबाइल थे, जिसे वो लगातार देख रहा था. यानी उसके पहचाने ओढ़ावे से मैच नहीं कर रहा था. इसी आधार पर जवानों को शक पुख्‍ता हो गया.

भागकर उसके पास गए और पूछना चाहा. लेकिन जवान कुछ पूछ पाते, उसने पहले ही बोल पड़ा, साहब ये मोबाइल मुझे पड़े हुए मिले हैं. मैं तो इनके मालिक को फोन कर वापस करने के लिए नंबर ढूंढ रहा था. लेकिन जहां पर वो रोका गया था, वहां से बाहर जाने का रास्‍ता था. इस वजह से जीआरपी जवानों का शक गहरा गया. उन्‍होंने फौरान उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पहले तो वो जीआरपी को गुमराह करने की कोशिश करता रहा लेकिन बाद में सख्‍ती बरतने पर उसने सच बताया दिया.

पूछताछ में उसने अपना नाम अतुल बताया, जो एक शातिर मोबाइल चोर है. ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल और कीमती सामान चुराता था. उसने बताया कि उसके पास जो मोबाइल हैं, वो भी चोरी के हैं. जिसकी कीमत करीब 47000 रुपये हैं. ये मोबाइल बेचने के लिए स्‍टेशन पर आया था. तभी पकड़ा गया. जीआरपी ने पूछताछ के बाद उसे लोकल पुलिस के हवाले सौंप दिया. जीआरपी के इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे.Location :Allahabad,Allahabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshस्‍टेशन पर घिसी चप्‍पलों में यात्री, GRP को हाथों में दिखी ऐसी चीज, रोका तो…

Source link