Indian Premier League: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. टूर्नामेंट के 44 मैच हो गए हैं और किसी भी टीम ने अब तक प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का नहीं किया है. इसके अलावा कोई भी टीम अब तक बाहर भी नहीं हुई है. लेकिन पिछले साल आईपीएल के 44 मैच होने तक जो टीमें टॉप-5 में थीं, उनमें से अधिकांश इस बार फिसड्डी साबित हुई हैं. आईपीएल में एक साल में हुए इस बदलाव को देखकर सभी हैरान हैं.
टॉप-5 में बड़ा बदलाव
इस बार 44 मैचों के बाद टॉप-5 में गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें हैं. इनमें से चार बेंगलुरु, मुंबई, पंजाब और गुजरात की टीमें पिछले साल 44 मैचों के बाद ही टॉप-5 से बाहर थीं. पिछले साल सीजन की टॉप 5 टीमों से 4 इस बार अंतिम-5 में हैं. ये टीमें राजस्थान, कोलकाता, हैदराबाद और लखनऊ हैं.
आरसीबी, पंजाब, मुंबई और गुजरात का कमबैक
पिछले साल 44 मैचों के बाद आरसीबी की टीम ने 9 में से 2 मैच जीते थे. उसे 7 हार का सामना करना पड़ा था. इस बार सबकुछ पलट चुका है. आरसीबी 9 में से 6 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, पंजाब ने 9 में से 3 मैच जीते थे और इस सीजन में उसने 9 में से 5 मैच जीते हैं. वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. मुंबई ने पिछले साल 44वें मैच तक 9 में से 3 मैच ही जीते थे. इस बार उसे इतने ही मुकाबलों में 5 जीत मिली है. गुजरात की बात करें तो उसने 9 में से 4 जीते थे और इस बार 8 में से 6 जीतकर पहले स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी…कौन बनेगा नंबर-1? टूटने वाला है कपिल देव और इशांत शर्मा का धांसू रिकॉर्ड
इन टीमों को लगा झटका
राजस्थान ने पिछले सीजन में 44 मैच तक 9 में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की थी. वह अंक तालिका में पहले स्थान पर थी. इस बार 44 मैचों तक उसे 9 में से 2 मुकाबलों में ही जीत मिली है.वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. सनराइजर्स की बात करें तो उसने 8 में से 5 मैच जीते थे और टीम तीसरे नंबर पर थी. इस बार 9 में से 6 मैच हारकर वह सातवें स्थान पर है. कोलकाता की टीम 8 मैचों में 5 जीतकर दूसरे नंबर पर थी और इस बार 9 में से 5 हार के बाद छठे स्थान पर है. लखनऊ ने 45वें मैच तक 9 में 5 मुकाबलों में जीत हासिल की थी. वह चौथे स्थान पर थी. इस बार 9 में से पांच जीत के बावजूद वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: CSK के लिए सिरदर्द बनी 18 करोड़ी प्लेयर की बड़ी कमजोरी, धोनी की टीम का हो रहा बंटाधार
कोई टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं
आईपीएल में 44 मैच हो चुके हैं और अब तक कोई भी टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई हैं. लीग राउंड के 26 मुकाबले बाकी हैं. सबसे नीचे 10वें स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम भी प्लेऑफ के दौर से बाहर नहीं हुई हैं. उसके 9 मैच में 4 अंक हैं. पिछले सीजन में आरसीबी ने इसी स्तर के बाद प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया था. उसने 9 में से सात मैच हारे थे. इसके बावजूद लगातार पांच मैच जीतकर उसने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी. अगर चेन्नई ने बाकी बचे पांच मैचों में कुछ ऐसा ही किया तो वह भी अंतिम-4 में पहुंच सकती है. चेन्नई इस बार छठे स्थान पर है. 44 मैचों तक दिल्ली की टीम पिछली बार पांचवें नंबर पर थी और इस बार वह दूसरे स्थान पर है.
UP DGP seeks explanation from Bahraich SP over offering ‘guard of honour’ to religious preacher
LUCKNOW: UP DGP Rajeev Krishna has sought an explanation from a district superintendent after a video showing police…

