Sports

Indian premier league Dewald Brevis not get a single chance in IPL 2023 MI vs LSG IPL 2023 | IPL 2023: इस खूंखार बल्लेबाज को रोहित ने अब तक नहीं दिया मौका, बेंच पर बैठे-बैठे बिता देगा सीजन!



MI vs LSG: आईपीएल 2023 में मंगलवार(16 मई) को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टक्कर देखने को मिली. टॉस मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और लखनऊ सुपर जाएंट्स को उसके घरेलू मैदान पर बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. मुंबई के एक घातक बल्लेबाज को अभी तक इस सीजन में एक भी मैच खेलना का मौका नहीं मिला है और इस मैच में भी रोहित ने उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया.     कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस घातक बल्लेबाज को अब तक नहीं मिला मौका मुंबई इंडियंस की तरफ से पिछले सीजन में शानदार बल्लेबाजी करने वाले बेबी एबी नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को मौजूदा सीजन में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में भी इस घातक बल्लेबाज को प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला. ऐसे में अब सवाल यह है कि उन्हें आगामी मैचों में मौका दिया जाएगा या बेंच पर बैठे-बैठे ही वह पूरा सीजन बिता देंगे.
2022 में किया था जबरदस्त प्रदर्शन   
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने 7 मैच खेले थे. इस दौरान उनके बल्ले से कई बड़े-बड़े छक्के भी देखने को मिले थे. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 7 मैच ही खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 142.48 की स्ट्राइक रेट से 161 रन निकले हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 49 रन रहा है. इतने मैचों में उनके बल्ले से 11 छक्के और 14 चौके भी निकले हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हूडा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top