Sports

Indian pacer Mohammad shami video viral as he took wicket during practice watch stumps down | WATCH: टीम इंडिया में वापसी के बाद और खतरनाक हुआ ये दिग्गज गेंदबाज, फेंकी ऐसी गेंद कि खौफ में आ गए बल्लेबाज



Mohammad Shami Viral Video: टीम इंडिया में वापसी के लिए खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते हैं. कइयों को इस मेहनत का फल जल्दी मिल जाता है तो कुछ को देरी से. इस बीच एक ऐसा दिग्गज गेंदबाज है जो करीब दो महीने बाद टीम इंडिया का हिस्सा बनेगा. इसके लिए उस गेंदबाज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वह अपने घर पर बनी पिच पर कड़ी मेहनत कर रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है.
श्रीलंका से 3 जनवरी से सीरीज
टीम इंडिया को अगले महीने यानी साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलनी है. तीन जनवरी से शुरू हो रही इस सीरीज में भारतीय टीम अपनी मेजबानी में तीन-तीन टी20 और वनडे मैच खेलेगी. टी20 में धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी है जो मैदान पर वापसी से पहले कड़ी मेहनत कर रहा है.
शमी ने शेयर किया Video
बात हो रही है मोहम्मद शमी की. इस दिग्गज पेसर ने अपने घर पर आराम के बजाय कड़ी मेहनत करना जारी रखा है. उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वह गेंदबाजी-प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. वह एक ऐसी गेंद फेंकते हैं जिसे देखकर कोई भी बल्लेबाज खौफ में आ जाए. गेंद विकेट को चीरती हुई निकल जाती हैं और बल्लेबाज कुछ समझ नहीं पाता. स्टंप्स उखड़कर दूर गिरते हैं.
 

टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे शमी
बता दें कि शमी आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नजर आए थे. उन्होंने 10 नवंबर 2022 को एडिलेड में अपना आखिरी टी20 मैच खेला. इसके बाद वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का भी हिस्सा नहीं रहे. शमी अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. वह मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा बनाए गए हैं. रोहित शर्मा उस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Heavy rains, dam discharge trigger flood-like situation in Maharashtra’s Marathwada region
Top StoriesSep 23, 2025

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश और बांध से जल निकासी के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हुई है।

चत्रपती शंभुजीनगर: महाराष्ट्र के चत्रपती शंभुजीनगर, जलना और बीड जिलों में गोदावरी नदी के किनारे बुधवार को बाढ़…

भरतपुर का केला देवी मंदिर: अरावली में बसा आस्था और नवरात्रों का भव्य स्थल
Messi's Argentina Most Likely to Play Against Australia in Kerala Friendly
Top StoriesSep 23, 2025

मेस्सी की अर्जेंटीना केरल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मित्रवत मैच में खेलने की संभावना सबसे अधिक है

केरला में लियोनेल मेस्सी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना टीम का भारत के साथ मित्रवत मैच खेलना लगभग तय…

Scroll to Top