Team India: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में है. चार मैचों के बाद इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है. मैनचेस्टर का मुकाबला ड्रॉ रहा. ऐसे में सीरीज रोमांचक हो चुकी है. देखना दिलचस्प होगा कि 5वां टेस्ट जीतकर भारत सीरीज बराबरी पर खत्म करता है या इंग्लैंड बाजी मारेगा, इस बीच इंग्लैंड से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, एक भारतीय तेज गेंदबाज ने अचानक इंग्लैंड से भारत लौटने के बड़ा फैसला लिया है.
इंग्लैंड से भारत लौटा ये तेज गेंदबाज
भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद ने इंग्लैंड में एसेक्स काउंटी क्लब के साथ अपना करार बीच में ही खत्म कर दिया है और व्यक्तिगत कारणों से भारत लौट आए हैं. इस बात की पुष्टि एसेक्स क्लब ने की है. खलील अहमद ने जून 2025 में एसेक्स के साथ दो महीने का कॉन्ट्रैक्ट किया था. इस कॉन्ट्रैक्ट में उनके लिए छह फर्स्ट क्लास मैच और दस लिस्ट-ए (वनडे कप) मैच खेलने की बात थी. हालांकि, खलील केवल दो फर्स्ट क्लास मैच ही खेल पाए, जिनमें उन्होंने कुल 4 विकेट लिए. उनका यह कार्यकाल इंडिया-ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 4/70 के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद शुरू हुआ था.
एसेक्स क्लब का बयान
एसेक्स क्लब ने खलील अहमद के अचानक वापसी के फैसले का सम्मान किया है. क्लब ने एक बयान जारी कर कहा, ‘हालांकि, हमें उनके जाने का दुख है, लेकिन हम खलील के फैसले का पूरा समर्थन करते हैं. उन्होंने हमारे लिए जो दो मैचों में योगदान दिया है, हम उसके लिए आभारी हैं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.’ खलील के अचानक जाने से निश्चित रूप से एसेक्स टीम को थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
— Essex Cricket (@EssexCricket) July 28, 2025
घरेलू क्रिकेट पर होंगी नजरें
खलील अहमद आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेले थे. उन्होंने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2024 में श्रीलंका के खिलाफ था. भारत लौटने के बाद खलील अहमद की नजरें अब घरेलू क्रिकेट पर हो सकती हैं. वह दलीप ट्रॉफी में नजर आ सकते हैं, जिससे 28 अगस्त से भारत का लाल गेंद वाला घरेलू सेशन शुरू होगा. बता दें कि खलील भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने 11 वनडे में 15 विकेट और 18 टी20 इंटरनेशनल में 16 विकेट चटकाए हैं. खलील की नजरें अब टेस्ट डेब्यू पर हैं.