Sports

Indian Pacer jasprit bumrah may return on field for india vs australia test series says rohit sharma indore | Team India: जसप्रीत बुमराह इस तारीख को करेंगे मैदान पर वापसी! कप्तान रोहित शर्मा ने दे दिया बड़ा अपडेट



Rohit Sharma Update on Jasprit Bumrah Injury : टीम इंडिया के सुपरस्टार पेसर जसप्रीत बुमराह काफी वक्त से मैदान से दूर हैं. क्रिकेट फैंस को उनकी कमी खलती है. अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी चोट को लेकर अपडेट दिया है. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में मिली जीत के बाद बुमराह पर बात की.
रोहित ने जताई उम्मीद
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि टीम के खूंखार पेसर जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैच खेलने के लिए फिट हो जाएंगे. बुमराह पीठ की चोट के कारण पिछले साल सितंबर से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया है. 
बेंगलुरु में की नेट-प्रैक्टिस
29 साल के बुमराह ने हाल में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नेट्स पर गेंदबाजी प्रैक्टिस की जिससे उनकी जल्द वापसी करने की उम्मीद बंध गई है. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की 90 रन से जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बुमराह को लेकर बहुत अधिक सुनिश्चित नहीं हूं लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलेंगे.’ बुमराह ने अभी तक 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं लेकिन वह पिछले साल सितंबर से मैदान से दूर चल रहे हैं.
मेडिकल टीम देगी पूरा वक्त
रोहित ने आगे कहा, ‘हम किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि पीठ की चोट हमेशा गंभीर होती है. हमें उसके बाद भी बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलनी है. हम एनसीए में फिजियो और डॉक्टर्स से नियमित संपर्क बनाए हुए हैं. मेडिकल टीम बुमराह को मैच फिट होने के लिए पूरा समय देगी.’
एक मार्च को कर लेंगे वापसी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा. इसके बाद 17 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. बुमराह इन दोनों मैचों के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा नहीं हैं. सीरीज का तीसरा मैच एक मार्च से शुरू होगा. रोहित को उम्मीद है कि बुमराह उस मुकाबले से मैदान पर वापसी कर लेंगे. फिर 4 मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट 9 मार्च से शुरू होगा. 
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- अब किसी और की ज़रूरत नहीं 



Source link

You Missed

Gujarat CM Patel announces Rs 10,000-crore relief package after unseasonal rains wreck 42 lakh hectares
Coverup? Ajit Pawar's son not named in FIR despite being 99% owner of controversial Pune land
Top StoriesNov 7, 2025

दलदली? अजित पवार के बेटे का नाम FIR में नहीं है जिसे विवादित पुणे भूमि के 99% मालिक माना जाता है

महाराष्ट्र में पुणे भूमि घोटाले के उजागर होने के बाद, महाराष्ट्र राज्य पुलिस ने शामिल लोगों के खिलाफ…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजम खान को लखनऊ की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 2019 के मानहानि केस में हुए बरी

लखनऊ में आजम खान को बड़ी राहत मिली है। एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हें मानहानि के मामले में…

Scroll to Top