Indian Pacer Retirement : भारतीय टीम धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा के नेतृत्व में फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेल रही है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में जारी है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और पहले ही दिन बुधवार को वेस्टइंडीज की शुरुआती पारी केवल 150 रन पर समेट दी. इस बीच ऐसी अटकलें हैं कि भारत का एक खिलाड़ी सीरीज खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर सकता है.
अश्विन ने दिखाया कमालभारतीय गेंदबाजों ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआती पारी 150 रन पर समेट दी. दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने दमदार अंदाज में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 14 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. वेस्टइंडीज के लिए डेब्यूटेंट अलिक अथानाजे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. उन्होंने 99 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का जड़ा. दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोकर 80 रन बना लिए थे. 
ये खिलाड़ी लेगा संन्यास
इस बीच टीम इंडिया से पिछले काफी वक्त से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गई हैं. वह भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI Series) पर खास काम करते दिखे. बता दें कि उनका इंटरनेशनल करियर अंतिम पड़ाव पर है. ईशांत को सीरीज के लिए किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं दिया गया है.
इस कदम से हुआ कन्फर्म
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज होनी है, लेकिन किसी भी फॉर्मेट में ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को मौका नहीं मिला है. वह काफी वक्त से केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते नजर आ रहे हैं. महज 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ईशांत अब इस सीरीज के दौरान भी नजर आए लेकिन एक कमेंटेटर के तौर पर. मुकाबले के पहले दिन ईशांत ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई और इस दौरान खुद से जुड़े पुराने किस्से भी सुनाए. आगामी 2 सितंबर को 35 साल के होने जा रहे ईशांत को कमेंटेटर की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दो साल से टीम से बाहर
ईशांत ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेला था. तब से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अभी तक संन्यास का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन जिस तरह वह मैदान से बाहर हुए हैं, उससे तो साफ है कि उन्हें आगे मौके मिलना मुश्किल है. ईशांत ने अपने इंटरनेशनल करियर में 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 311, वनडे में 115 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 8 विकेट झटके हैं.



Source link