Indian Open Golf Tournament: देश के प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट इंडियन ओपन का अगला सीजन 27 मार्च से 30 मार्च तक खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता में दुनिया के एक से एक बढ़कर गोल्फर हिस्सा लेंगे. इस दौरान पुरस्कार राशि के तौर पर करीब 19.60 करोड़ रुपये (2.25 मिलियन डॉलर) खर्च होंगे. टूर्नामेंट में 138 खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. नाम भेजने की आखिरी तारीख 13 मार्च तक है. इसमें पीजीटीआई में खेलने वाले 24 भारतीय खिलाड़ियों को चुनौती पेश करने का मौका मिलेगा.
ये दिग्गज गोल्फर होंगे शामिल
प्रतियोगिता के आयोजकों ने गुरुवार को बताया कि जापान के 24 वर्षीय गत विजेता कीता नाकाजिमा की अगुवाई में इस टूर्नामेंट में जैक्स क्रुइसविज्क, जोहान्स वीरमैन, जूलियन ग्यूरियर, एंजेल हिडाल्गो, फ्रेडरिक लैक्रोइक्स, डेविड रेवेटो, इवेन फर्ग्यूसन और गुइडो मिग्लिओजी जैसे दुनिया के बड़े गोल्फ खिलाड़ी खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे. साल 2023 के चैंपियन जर्मनी के मार्सेल सिएम भी इस प्रतियोगिता में फिर से चैंपियन बनने के लिए जोर लगाएंगे.
ये भी पढ़ें: भारत या न्यूजीलैंड…चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किसे सपोर्ट करेंगे डेविड मिलर? आईसीसी पर निकाला अपना गुस्सा
2036 ओलंपिक पर नजर
भारतीय गोल्फ संघ के अध्यक्ष ब्रिजिंदर सिंह ने कहा, ”इस प्रतियोगिता से भारतीय खिलाड़ियों को दुनिया के नामी गोल्फ खिलाड़ियों के साथ खेलने को मौका मिलता है जिससे वह खेल में अपने स्तर को आंकने के साथ इसकी बारीकियों को अच्छे से समझ सकते हैं. यह खेल ओलंपिक का हिस्सा है और भारत ने 2036 में ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी पेश करने की तैयारी की है. ऐसे में गोल्फ का महत्व काफी बढ़ जाता है. इंडिया ओपन के दौरान हम युवाओं को इस खेल की ओर आकर्षित करने के लिए कई कदम उठा रहे हैं.”
ये भी पढ़ें: 5 ऑलटाइम बेस्ट बल्लेबाज…डिविलियर्स ने चुने दिग्गजों के नाम, लिस्ट देख चौंक जाएंगे आप
मनु और कार्तिस के पास मौका
गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में टूर्नामेंट का आयोजन होगा. इसमें डीपी वर्ल्ड टूर पर दो बार के विजेता शुभंकर शर्मा एवं वीर अहलावत भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे. पिछले साल इस प्रतियोगिता के उपविजेता रहे अहलावत भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) की ऑर्डर ऑफ मेरिट (2024) में शीर्ष पर रहने के बाद प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. मनु गंडास और उभरते हुए खिलाड़ी कार्तिस सिंह के पास भी इस टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत साबित करने का मौका होगा.
Mehbooba urges J-K CM to send ministerial team to states amid attacks on Kashmiris
SRINAGAR: PDP president Mehbooba Mufti on Friday said there was a growing intolerance in the country and urged…

