Raghuram Iyer, IOA: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स के पूर्व अधिकारी रघुराम अय्यर को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) से बार बार ‘रिमाइंडर’ दिलाने के बावजूद एक साल से सीईओ पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई थी. प्रेस रिलीज जारी कर IOA ने इसकी जानकारी दी है.
IOA ने जारी की प्रेस रिलीज आईओए ने कहा कि नामांकन समिति द्वारा की गई चयन प्रक्रिया के बाद अय्यर को सीईओ नियुक्त किया गया है. आईओए ने बयान में कहा, ‘सावधानीपूर्वक विचार करने और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के साथ इंटरव्यू के बाद नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से रघुराम अय्यर को सीईओ की भूमिका के लिए चुना.’ इसमें कहा गया, ‘खेल प्रबंधन और प्रशासन में उनका अपार अनुभव और शानदार रिकॉर्ड उन्हें आईओए का नेतृत्व करने के लिए एक आदर्श उम्मीदवार बनाता है.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
India’s first nature-themed airport terminal to open in Guwahati, PM Modi to inaugurate on Saturday
GUWAHATI: Prime Minister Narendra Modi will on Saturday embark on a two-day visit to Assam, during which he…

