Health

Indian Neighbouring Country Bangladesh records 13 more dengue cases What is Total Death This Year | डेंगू मच्छरों का दंश झेल रहा है भारत का ये पड़ोसी मुल्क, जानिए 2025 में कितने लोगों की गई जान



Dengue Cases in Bangladesh: गर्मी शुरू होते ही मच्छरों के कहर की खबरें सामने आने लगी हैं. बांग्लादेश में डेंगू के 13 और मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे इस साल वेक्टर बॉर्न इंफेक्शंस की कुल संख्या 1,890 हो गई है, भारत के इस पड़ोसी मुल्क ने बीते गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में नए संक्रमण दर्ज किए. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) के मुताबिक, ढाका डिवीजन (Dhaka Division) में 2 मामले और बारिसल डिवीजन (Barishal Division) में 11 मामले दर्ज किए गए.

इस साल कितनी मौतें?बांग्लादेश में साल 2025 डेंगू से 13 लोगों की जान गई है, जबकि देश भर के अस्पतालों में वेक्टर जनित संक्रमण के 55 लोगों का इलाज चल रहा है. ‘ढाका ट्रिब्यून’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल डेंगू से 575 लोगों की जान गई थी. हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन साउथ ईस्ट एशिया रीजन इपिडेमियोलॉडिकल बुलेटिन के अनुसार, बांग्लादेश में डेंगू के मामलों की कुल संख्या 2024 की तुलना में ज्यादा है.
डेंगू के मामलों में इजाफाइस बुलेटिन के अनुसार, 2025 में, कम से कम 1,822 डेंगू के मामले और 16 डेंगू से संबंधित मौतें दर्ज की गईं, जो 2024 में इसी अवधि की तुलना में संक्रमणों की संख्या में 123 फीसदी की वृद्धि और मौतों की संख्या में 59 फीसदी का इजाफा है.

3-9 मार्च के दौरान, बांग्लादेश में तकरीबन 70 नए डेंगू के मामले दर्ज किए गए, जो पिछले हफ्ते दर्ज किए गए 62 मामलों की तुलना में 12.9 फीसदी का इजाफा है. न्यूजपेपर ‘प्रथम आलो’ ने बताया कि नवंबर 2024 में डेंगू के मामलों में काफी वृद्धि हुई थी.

क्यों बढ़े डेंगू के मामले?पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स, डॉक्टर्स और कीटविज्ञानियों ने दावा किया कि डेंगू को रोकने के लिए असरदार उपायों की कमी थी, और मेडिकल सिस्टम में भी कोई सुधार नहीं किया गया था.डेंगू, एक मच्छर जनित वायरल बीमारी, बांग्लादेश में एक सीरियस पब्लिक हेल्थ कंसर्न के तौर पर उभरा है. ये मुख्य रूप से एडीज एजिप्टी मच्छर द्वारा फैलता है.
(इनपुट-आईएएनएस)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 20, 2025

लखनऊ: ताउम्र जेल में ही रहना होगा.. हाईकोर्ट ने चचेरे भाई की फांसी को उम्रकैद में बदला, 5 माह की मासूम से रेप के बाद की थी हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा फैसला सुनाया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने…

Anmol Bishnoi brought to India, arrested; Delhi court sends him to 11-day NIA custody
Top StoriesNov 20, 2025

अनमोल बिश्नोई को भारत लाया गया, गिरफ्तार किया गया; दिल्ली कोर्ट ने उन्हें 11 दिनों की एनआईए क Custody में भेजा

चंडीगढ़: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में आरोपी अनमोल भिष्णोई…

Scroll to Top