Sports

Indian Hockey Team will participate in Birmingham Commonwealth Games 2022 in Britain England| बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा लेंगी भारतीय हॉकी टीमें



भुवनेश्वर: भारत ने अगले साल होने वाले बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Birmingham Commonwealth Games) की हॉकी इवेंट्स में टीमें नहीं भेजने का अपना फैसला वापिस ले लिया है और क्वालीफाई करने पर वह अपनी टीमें भेजेगा. राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
कोरोना वायरस महामारी और कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों (Asian Games) के बीच ज्यादा वक्त का फासला नहीं होने के कारण हॉकी इंडिया ने इस साल की शुरूआत में 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में टीमें नहीं भेजने का फैसला किया था. 
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा (Narinder Batra) और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के दखल के बाद यह फैसला बदला गया. दोनों ने राष्ट्रमंडल खेलों की हॉकी स्पर्धा में भारत की भागीदारी की गारंटी दी थी. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से 8 अगस्त 2022 तक होने हैं जबकि एशियाई खेल 10 सितंबर से शुरू होंगे. 
सीजीएफ अधिकारी ने कहा,‘आईओए ने सीजीएफ अध्यक्ष से कहा है कि टीमों के क्वालीफाई करने पर वे उन्हें इन खेलने के लिए भेजेंगे. भारत के खेल मंत्री ने दखल दिया है और मैं समझता हूं कि वह काफी प्रभावशाली है.सीजीएफ अध्यक्ष आईओए अध्यक्ष से लगातार संपर्क में हैं.’ 

भारतीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इससे पहले मंत्रालय से पूछे बिना खेलों से पीछे हटने के हॉकी इंडिया के फैसले की आलोचना की थी. सीजीएफ अधिकारी ने यह भी बताया कि क्वींस बेटन रिले को लेकर सीजीएफ और आईओए में बात चल रही है. बेटन अगले साल 12 से 15 जनवरी के बीच भारत में होगी.



Source link

You Missed

Bihar recorded historic polling of 65.08 per cent in first phase of Assembly elections, says EC
Top StoriesNov 8, 2025

बिहार ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जो चुनाव आयोग ने कहा है

बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनावों में 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो राज्य के इतिहास में…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

गेहूं की कृषि: गेहूं की ये तीन वैरायटी किसानों को बना देगी मालामाल, बंपर देती हैं पैदावार, नहीं लगते हैं रोग।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इस समय रबी सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं।…

Scroll to Top