Sports

Indian Hockey Team announced for south africa tour harmanpreet singh to lead see full squad | IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, हरमनप्रीत सिंह को सौंपी कप्तानी



Indian Hockey team for South Africa Tour : हॉकी इंडिया ने 22 जनवरी से साउथ अफ्रीका में होने वाले 4 देशों के टूर्नामेंट के लिए भारत की 26 सदस्यीय टीम का ऐलान बुधवार को कर दिया. टीम में जूनियर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) की तैयारी के लिए अहम माने जा रहे इस टूर्नामेंट में तोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय टीम का सामना फ्रांस, नीदरलैंड और मेजबान साउथ अफ्रीका से होगा.
हरमनप्रीत सिंह को कमानसाउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) को सौंपी गई है. एफआईएच के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले हार्दिक सिंह उप-कप्तान होंगे. जूनियर स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा अराइजीत सिंह हुंडल और बॉबी सिंह धामी पहली बार सीनियर स्तर पर खेलेंगे. गोलकीपिंग में पवन को कृष्ण पाठक और पीआर श्रीजेश के साथ मौका दिया गया है. पिछले टूर्नामेंट से ब्रेक पर रहे अनुभवी मिडफील्डर मनप्रीत सिंह की भी वापसी हुई है.
कोच को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
भारतीय टीम के हेड कोच क्रेग फुल्टोन ने इस दौरे के बारे में कहा, ‘ओलंपिक सीजन की शुरुआत साउथ अफ्रीका दौरे से करने को लेकर हम काफी उत्साहित हैं जहां हमें बेहतरीन टीमों से खेलने का मौका मिलेगा. हमने बड़ी टीम चुनी है ताकि सभी खिलाड़ियों को मौका मिल सके और एफआईएच प्रो लीग से पहले मैं सभी को मैच हालात में खेलते देख सकूं. दो जूनियर खिलाड़ी भी चुने गए हैं जिन पर नजरें रहेंगी.’ भारतीय टीम 22 और 24 जनवरी को फ्रांस से (दोपहर 2.30 से), 26 जनवरी को साउथ अफ्रीका से (रात 9. 30 से) और 28 जनवरी को नीदरलैंड से (दोपहर 2 बजे से) मुकाबला खेलेगी.
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम : गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, कृष्ण पाठक और पवन डिफेंडर : जरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, सुमित, संजय, रबिचंद्र सिंह मोइरांगथम मिडफील्डर : विवेक सागर प्रसाद, नीलाकांता शर्मा, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, विष्णुकांत सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, गुरजंत सिंह, ललित उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल और बॉबी सिंह धामी. (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

Two killed, 14 injured as tempo traveller carrying tourists plunges into deep gorge in Nainital
Top StoriesNov 2, 2025

दो लोगों की मौत, 14 घायल हुए जब नैनीताल में एक टेम्पो ट्रैवलर जिसमें पर्यटक थे, गहरे गहरे गड्ढे में गिर गया।

देहरादून: शनिवार रात को दिल्ली की ओर जा रहे पर्यटकों के साथ यात्रा कर रहे टेंपो ट्रैवलर में…

JD(U) candidate Anant Singh, two accomplices held in connection with Jan Suraaj worker's murder case
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, दो सहयोगियों को गिरफ्तार, जन सुराज कार्यकर्ता की हत्या मामले में जुड़े होने का आरोप

पटना: विवादास्पद जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह को शनिवार रात को उनके संदिग्ध रूप…

Scroll to Top