Health

Indian Gooseberry For Diabetes High Blood Sugar Level Control Amla Khane Ke Fayde | Diabetes के मरीजों का ‘जिगरी दोस्त’ है ये सुपरफूड, Blood Sugar Level की नहीं होगी फिक्र



Indian Gooseberry For Diabetes: डायबिटीज के साथ जीना बहुत मुश्किल है, क्योंकि ये बेहद जटिल बीमारी है. मरीज को हमेशा अपने फूड हैबिट्स और लाइफस्टाइल का ख्याल रखना पड़ता है. अगर जरा भी लापरवाही हो जाए तो ब्लड शुगर स्पाइक कर जाता है, और फिर जान का खतरा पैदा हो सकता है. मधुमेह के कारण किडनी डिजीज और हार्ट अटैक का भी खतरा पैदा हो जाता है. आइए जानते हैं कि ऐसे में क्या किया जा सकता है.
डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है आंवला
भारत के मशहूर न्यूट्रीशन एक्सपर्ट निखिल वत्स (Nikhil Vats) ने बताया कि डायबिटीज के मरीजों को अपनी अच्छी सेहत बरकरार रखने के लिए आंवला का सेवन करना चाहिए. इसे न्यूट्रिएंट्स का पॉवर हाउस कहा जाता है. इसमें विटामिन सी (Vitamin C), फाइबर, कार्ब्स, ओमेगा 3 फैटी एसिड, मैग्निशियम और कैल्शियम पाए जाते हैं, जिसकी वजह से इसे सूपरफूड का दर्जा दिया जाता है. आइए जानते हैं कि इसका सेवन किस तरह करना चाहिए.

इस तरह आंवला खाने से शुगर होगा कंट्रोल
डायबिटीज के मरीज आंवले का जूस निकाल लें और इसमें एलोवेरा जेल और गिलोए को मिक्स करके पी जाएं, इससे शुगर तुरंत कंट्रोल हो जाता है. इसके अलावा आंवले के जूस में हल्दी मिलाकर भी पिया जा सकता है. आंवले को डायरेक्ट भी खाया जा सकता है, या फिर अगर आप इसे धूप में कई दिनों तक
ये नेचुरल चीजें भी डायबिटीज में फायदेमंद
1. आंवले के अलावा आप कई नेचुरल चीजों की मदद से भी डायबिटीज कंट्रोल कर सकते हैं. आप डेली डाइट में गाजर का रस, सेब का रस, ककड़ी और खीरा खा सकते हैं.
2. अमरूद की पत्तियों को भी डायबिटीज के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, इससे अगर हर्बल टी तैयार की जाए तो न सिर्फ ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है, बल्कि वजन भी कम होने लगता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top