Sports

Indian Former cricketer Virender Sehwag Statement on Umran Malik poor performance in IPL 2023 Team India | Team India: लाइन लेंथ का ही अंदाजा नहीं… भारतीय गेंदबाज पर जमकर फूटा इस दिग्गज क्रिकेटर का गुस्सा!



Team India: टीम इंडिया के लिए खेलने वाले एक तेज गेंदबाज पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ा बयान दे दिया है. इस गेंदबाज को उन्होंने बताया है कि उसे अपनी लेंथ का ही अंदाजा नहीं है. बता दें कि इस गेंदबाज का मौजूदा आईपीएल सीजन में बेहद ही घटिया प्रदर्शन रहा है, जिसके बाद दिग्गज क्रिकेटर ने इस भारतीय को लेकर बयान दे दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयानभारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले पेसर उमरान मलिक को लेकर कहा है कि उन्हें अपनी लेंथ का अंदाजा नहीं है. क्रिकबज पर बात करते हुए सहवाग ने कहा कि उमरान डेल स्टेन के साथ रहने के वाबजूद उनसे नहीं सीख पा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह लेंथ में बदलाव करते रहते हैं उनके पास अभी अनुभव नहीं है.
नहीं सीख पा रहे
सहवाग ने कहा आगे कहा कि वह साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे डेल स्टेन के साथ लंबा समय बिताने के बाद भी वही गलतियां कर रहे हैं, जो पिछले सीजन में उन्होंने कीं. पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि भले ही उन्होंने स्टेन के साथ काम किया है, लेकिन उन्हें अभी तक अपनी लेंथ का भी अंदाजा नहीं है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच को लेकर उन्होंने कहा कि उमरान इस मैच में रन रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहे. ऐसा नहीं है कि रन रोके नहीं जा सकते थे. 
ऐसा रहा आईपीएल 2023 में प्रदर्शन 
बात करें उमरान मलिक के आईपीएल 2023 में प्रदर्शन की तो उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन में कुल 8 मैच खेले जिसमें 10.85 की इकॉनमी के साथ वह 5 विकेट लेने में ही कामयाब हो सके. आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने घातक गेंदबाजी करते हुए 22 विकेट झटके थे, जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में भी उन्हें खेलने का मौका मिला था.



Source link

You Missed

LOCAL 18
Uttar PradeshNov 23, 2025

खाली पेट नींबू पानी इन लोगों के लिए जहर, अस्थियों का पिंजर हो जाएगी बॉडी, ये नशे से भी खतरनाक – उत्तर प्रदेश समाचार

नींबू पानी के फायदे और नुकसान आजकल लोगों में नींबू पानी पीने का चलन बढ़ गया है, जो…

Deccan Chronicle
Top StoriesNov 23, 2025

2 Burglars Held With 33 Lakh Worth Haul

Visakhapatnam:Srikakulam district police on Saturday arrested two individuals, involved in a series of night-time house burglaries across AP…

Scroll to Top