Sports

Indian football Team Face Pakistan in SAFF Championship 2023 on 21 june | IND vs PAK: 5 साल बाद भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच मैच, इस टूर्नामेंट में होंगी आमने-सामने



SAFF Championship 2023: भारत और पाकिस्तान के खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दोनों देशों की फुटबॉल टीम लगभग पांच साल बाद आपस में भिड़ती नजर आएंगी. दोनों पड़ोसी देशों को बेंगलुरू में 21 जून से चार जुलाई तक होने वाले सैफ कप के लिए एक ही ग्रुप में रखा गया है. इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन भारत, पाकिस्तान, कुवैत और नेपाल को ग्रुप ए में हैं. वहीं, लेबनान, मालदीव, बांग्लादेश और भूटान को ग्रुप बी में रखा गया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस तारीख को खेला जाएगा IND vs PAK मैचभारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए का मैच टूर्नामेंट के पहले दिन 21 जून को खेला जाएगा. यह कुवैत और नेपाल के बीच टूर्नामेंट के पहले मैच के बाद दिन का दूसरा मुकाबला होगा. भारत और पाकिस्तान की टीम पिछली बार ढाका में सैफ कप के 12वें सीजन के दौरान सितंबर 2018 में आपस में भिड़ी थी. भारत ने यह मैच 3-1 से जीता था लेकिन फाइनल में उसे मालदीव के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा ये टूर्नामेंट
ग्रुप मुकाबले राउंड रोबिन फॉर्मेट के आधार पर खेले जाएंगे और प्रत्येक ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. आठ देशों का यह टूर्नामेंट कांतीर्वा स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए साउथ एशिया से बाहर के दो देशों लेबनान और कुवैत को प्रतियोगिता में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है. लेबनान 99वें स्थान के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही बेस्ट रैंकिंग वाली टीम है. पाकिस्तान की रैंकिंग 195वें स्थान के साथ सबसे खराब है. भारत 101वें स्थान के साथ दूसरी बेस्ट रैंकिंग वाली टीम है.
सैफ कप में भारतीय टीम का दबदबा
भारत ने आठ बार सैफ कप का खिताब जीता है जबकि चार बार वह उप विजेता रहा. भारत सिर्फ 2003 में ढाका में पांचवें सीजन के दौरान फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था. तब टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया था. पाकिस्तान ने 1993 से अब तक आयोजित 13 टूर्नामेंट में से दो में भाग नहीं लिया है. वहीं, भारत और पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर कुल मिलाकर 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इनमें भारत ने दबदबा बनाते हुए एक दर्जन से अधिक मैच जीते हैं.
सैफ कप 2023 का शेड्यूल:
21 जून: कुवैत बनाम नेपाल, दोपहर 3.30 बजे और भारत बनाम पाकिस्तान, शाम 7.30 बजे.
22 जून: लेबनान बनाम बांग्लादेश, दोपहर 3.30 बजे और मालदीव बनाम भूटान, शाम 7.30 बजे.
24 जून: पाकिस्तान बनाम कुवैत, दोपहर 3.30 बजे और नेपाल बनाम भारत, शाम 7.30 बजे.
25 जून: बांग्लादेश बनाम मालदीव, दोपहर 3.30 बजे और भूटान बनाम लेबनान, शाम 7.30 बजे.
27 जून: नेपाल बनाम पाकिस्तान, दोपहर 3.30 बजे और भारत बनाम कुवैत, शाम 7.30 बजे.
28 जून: लेबनान बनाम मालदीव, दोपहर 3.30 बजे और भूटान बनाम बांग्लादेश, शाम 7.30 बजे.
1 जुलाई: सेमीफाइनल.
4 जुलाई: फाइनल.



Source link

You Missed

Heavy rains, dam discharge trigger flood-like situation in Maharashtra’s Marathwada region
Top StoriesSep 23, 2025

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश और बांध से जल निकासी के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हुई है।

चत्रपती शंभुजीनगर: महाराष्ट्र के चत्रपती शंभुजीनगर, जलना और बीड जिलों में गोदावरी नदी के किनारे बुधवार को बाढ़…

भरतपुर का केला देवी मंदिर: अरावली में बसा आस्था और नवरात्रों का भव्य स्थल
Messi's Argentina Most Likely to Play Against Australia in Kerala Friendly
Top StoriesSep 23, 2025

मेस्सी की अर्जेंटीना केरल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मित्रवत मैच में खेलने की संभावना सबसे अधिक है

केरला में लियोनेल मेस्सी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना टीम का भारत के साथ मित्रवत मैच खेलना लगभग तय…

Scroll to Top