Sports

Indian football Team Face Pakistan in SAFF Championship 2023 on 21 june | IND vs PAK: 5 साल बाद भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच मैच, इस टूर्नामेंट में होंगी आमने-सामने



SAFF Championship 2023: भारत और पाकिस्तान के खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दोनों देशों की फुटबॉल टीम लगभग पांच साल बाद आपस में भिड़ती नजर आएंगी. दोनों पड़ोसी देशों को बेंगलुरू में 21 जून से चार जुलाई तक होने वाले सैफ कप के लिए एक ही ग्रुप में रखा गया है. इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन भारत, पाकिस्तान, कुवैत और नेपाल को ग्रुप ए में हैं. वहीं, लेबनान, मालदीव, बांग्लादेश और भूटान को ग्रुप बी में रखा गया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस तारीख को खेला जाएगा IND vs PAK मैचभारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए का मैच टूर्नामेंट के पहले दिन 21 जून को खेला जाएगा. यह कुवैत और नेपाल के बीच टूर्नामेंट के पहले मैच के बाद दिन का दूसरा मुकाबला होगा. भारत और पाकिस्तान की टीम पिछली बार ढाका में सैफ कप के 12वें सीजन के दौरान सितंबर 2018 में आपस में भिड़ी थी. भारत ने यह मैच 3-1 से जीता था लेकिन फाइनल में उसे मालदीव के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा ये टूर्नामेंट
ग्रुप मुकाबले राउंड रोबिन फॉर्मेट के आधार पर खेले जाएंगे और प्रत्येक ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. आठ देशों का यह टूर्नामेंट कांतीर्वा स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए साउथ एशिया से बाहर के दो देशों लेबनान और कुवैत को प्रतियोगिता में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है. लेबनान 99वें स्थान के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही बेस्ट रैंकिंग वाली टीम है. पाकिस्तान की रैंकिंग 195वें स्थान के साथ सबसे खराब है. भारत 101वें स्थान के साथ दूसरी बेस्ट रैंकिंग वाली टीम है.
सैफ कप में भारतीय टीम का दबदबा
भारत ने आठ बार सैफ कप का खिताब जीता है जबकि चार बार वह उप विजेता रहा. भारत सिर्फ 2003 में ढाका में पांचवें सीजन के दौरान फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था. तब टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया था. पाकिस्तान ने 1993 से अब तक आयोजित 13 टूर्नामेंट में से दो में भाग नहीं लिया है. वहीं, भारत और पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर कुल मिलाकर 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इनमें भारत ने दबदबा बनाते हुए एक दर्जन से अधिक मैच जीते हैं.
सैफ कप 2023 का शेड्यूल:
21 जून: कुवैत बनाम नेपाल, दोपहर 3.30 बजे और भारत बनाम पाकिस्तान, शाम 7.30 बजे.
22 जून: लेबनान बनाम बांग्लादेश, दोपहर 3.30 बजे और मालदीव बनाम भूटान, शाम 7.30 बजे.
24 जून: पाकिस्तान बनाम कुवैत, दोपहर 3.30 बजे और नेपाल बनाम भारत, शाम 7.30 बजे.
25 जून: बांग्लादेश बनाम मालदीव, दोपहर 3.30 बजे और भूटान बनाम लेबनान, शाम 7.30 बजे.
27 जून: नेपाल बनाम पाकिस्तान, दोपहर 3.30 बजे और भारत बनाम कुवैत, शाम 7.30 बजे.
28 जून: लेबनान बनाम मालदीव, दोपहर 3.30 बजे और भूटान बनाम बांग्लादेश, शाम 7.30 बजे.
1 जुलाई: सेमीफाइनल.
4 जुलाई: फाइनल.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

चंदौली समाचार : कोहरे की शुरुआत से पहले ही समयसारिणी बिगड़ गई, 9 घंटे लेट पहुंची यह ट्रेन, कई गाड़ियों का बुरा हाल

सर्दियों के साथ ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो गई है. हालांकि अभी घन कोहरा या ज्यादा धुंध वाली…

CWC Approves Polavaram’s ECRF Dam Gap-II Works
Top StoriesNov 12, 2025

केंद्रीय जल आयोग ने पोलावरम के ईसीआरएफ बांध गैप- II कार्यों को मंजूर किया

विजयवाड़ा: केंद्रीय जल आयोग ने पोलावरम परियोजना के भू-कंक्रीट-रॉक फिल डैम गैप- II कार्यों के लिए अपनी ‘इन-परिप्रेक्ष्य’…

Delhi blast LIVE updates: Death toll rises to 13; Culprits will face full wrath of our agencies, says Amit Shah

Scroll to Top