Indian Cricketers who hates Alcohol: भारतीय टीम के क्रिकेट खिलाड़ी जितना अपने खेल के चलते खबरों में रहते हैं उतना ही वो अपनी पर्सनल जिंदगी के चलते भी चर्चा का विषय बने रहते हैं. क्रिकेटर्स के पास इतना पैसा होता है कि वो अपना जीवन शान से जीते हैं. कई क्रिकेटर्स को ड्रिंक करना पसंद रहता है. टीम इंडिया में हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने आज तक शराब को हाथ तक नहीं लगाया.
1. भुवनेश्वर कुमार
मौजूदा इंग्लैंड सीरीज में गेंद से तूफान उठाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस समय टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं. भुवनेश्वर कुमार एक साफ-सुथरी छवि वाले क्रिकेटर हैं. मैदान पर भी भुवी ज्यादातर विकेट लेने के बाद भी शांत ही रहते हैं. भुवनेश्वर कुमार गेंद को दोनों तरफ स्विंग करना जानते हैं. भुवनेश्वर कुमार ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. इनके बारे में हम आपको एक चीज बता दें कि यह शराब का सेवन नहीं करते हैं. भुवी ना तो शराब पीते हैं और ना ही कभी स्मोकिंग करते हैं.
2. राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपने समय के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. राहुल द्रविड़ के नाम 13 हजार से ज्यादा टेस्ट रन हैं. साथ ही 344 वनडे मैचों में वो 10 हजार से ज्यादा रन कूट चुके हैं. बता दें कि भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ की छवि एक जेंटलमैन की है और भारत के इस जेंटलमैन क्रिकेटर ने कभी नशा नहीं किया है. starsunfolded.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने कभी स्मोकिंग नहीं की है और शराब से भी उनका कोई वास्ता नहीं है.
3. गौतम गंभीर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी नशे की आदत से काफी दूर हैं. starsunfolded.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर भी ना तो स्मोकिंग करते हैं और ना ही शराब पीते हैं. हालांकि वह एक बार शराब का एड जरूर कर चुके हैं, लेकिन नशे के सेवन से वह कोसों दूर हैं. गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के लिए 58 टेस्ट मैच, 147 वनडे मैच और 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. भारतीय टीम को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाला ये खिलाड़ी मौजूदा समय में दिल्ली से सांसद भी है.
4. परवेज रसूल
जम्मू कश्मीर के लिए घरेलू मैचों में कप्तानी करने वाले परवेज रसूल (Parvez Rasool) रसूल भी भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं और वह भी नशे की आदत से बहुत दूर है. परवेज रसूल का अगर भारतीय टीम के लिए रिकॉर्ड की बात की जाए तो वो उनकी क्षमता के अनुरूप कुछ खास नहीं है. घरेलू क्रिकेट में परवेज रसूल की गिनती सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में होती है, वो अपने फर्स्ट क्लास करियर के 82 मैचों में 37.85 की औसत से 4807 रन बना चुके हैं और साथ ही 266 विकेट हासिल कर चुके हैं.
Punjab government to hold special assembly session against replacement of MGNREGA with VB G RAM G
CHANDIGARH: The Aam Aadmi Party-led Punjab government will convene a special session of the state assembly next month…

