Sports

Indian Cricketer R Ashwin may retire from international cricket after wtc final hard to get in playing 11 | WTC फाइनल के तुरंत बाद संन्यास लेगा ये भारतीय स्टार! प्लेइंग-11 में जगह मुश्किल



WTC Final-2023, R Ashwin Update: लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final) खेलेगी. आगामी 7 जून से शुरू हो रहे इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हैं. इस मैच के तुरंत बाद एक दिग्गज खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
लंदन में जारी है प्रैक्टिसभारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए कड़ा अभ्यास कर रही है. इस अहम मुकाबले के लिए टीम इंडिया कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम का नेतृत्व करेंगे. हालांकि फाइनल मैच के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लग सकता है.
ये दिग्गज ले सकता है संन्यास!
टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में शुमार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) डब्ल्यूटीसी फाइनल के तुरंत बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है. चेन्नई के रहने वाला ये दिग्गज स्पिनर सितंबर में 37 साल का हो जाएगा. ऐसे में ढलती उम्र और धीरे-धीरे गिरते प्रदर्शन को देखते हुए लोग उनके संन्यास की अटकलें लगा रहे हैं.
करियर के अंतिम दौर में हैं अश्विन
अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने अंतिम दौर से गुजर रहे हैं. ऐसा हम नहीं, खुद आंकड़े बताते हैं, बीते कुछ समय में टेस्ट के अलावा उन्हें बाकी फॉर्मेट में कम ही मौके मिल रहे हैं. इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि वह अपने संन्यास का ऐलान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के बाद कर सकते हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने भी यह दावा किया था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में अश्विन को प्लेइंग 11 में मुश्किल ही मौका मिलेगा.
टेस्ट में जड़ चुके हैं 5 शतक
अश्विन ने अभी तक के अपने करियर में 92 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 474 विकेट लिए हैं जिनमें 7 बार 10 विकेट लेने का कारनाम भी है. वनडे में उन्होंने 151 तथा टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट झटके हैं. अश्विन ने टेस्ट करियर में 5 शतक और 13 अर्धशतक भी जड़े हैं.



Source link

You Missed

EC orders nationwide elector mapping ahead of special roll revision; sets 2002 as base year for Delhi
Top StoriesSep 16, 2025

भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष मतदाता सूची संशोधन से पहले देशव्यापी मतदाता मैपिंग का आदेश दिया; दिल्ली के लिए 2002 को आधार वर्ष निर्धारित किया

नई दिल्ली: देशव्यापी विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के लिए मतदाता सूची को अद्यतन करने की तैयारी में, राज्यों…

At least 13 dead, 16 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 16, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत, 16 लोग लापता हो गए हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और जलप्रवाह ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है।…

Pregnant tribal woman dies after being carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads
Top StoriesSep 16, 2025

गर्भवती आदिवासी महिला की मौत, अस्पताल पहुंचने के लिए 5 किमी दूरी पर कपड़े के झोले में ले जाने के कारण

चोटा उदेपुर की ग्रामीण आबादी के लिए सड़कें एक जीवन रक्षक साबित हो सकती हैं, लेकिन यहां के…

Scroll to Top