Uttar Pradesh

Indian cricketer parshvi chopra and and in thi list of auction for women premier league – WPL Auction 2023: दिल्ली-नोएडा की है शान यह क्रिकेट खिलाड़ी, जानें



रिपोर्ट- आदित्य कुमार

नोएडा: देश में पहली बार वुमेन प्रीमियर लीग (WPL 2023) खेला जा रहा है. इसके लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 13 फरवरी को होना है. दिल्ली- नोएडा के (Delhi NCR) के आठ खिलाड़ी इस ऑक्शन में शामिल होंगे. ऑक्शन के लिए कुल 1,525 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसमें 409 खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई ने जारी की थी.

आपको बता दें कि बीसीसीआई की ओर से जारी लिस्ट में दिल्ली-नोएडा की 8 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. जिसमें श्वेता सेहरावत, लतिका कुमारी, प्रिया पुनिया, सिमरत बहादुर, आयुषी सोनी, नेहा तंवर, सोनी यादव भी शामिल हैं. चलिए हम आपको बताते हैं इनके बारे में.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

नोएडा: गैस सिलेंडर फटने से झुग्गी में लगी आग, जलकर 12 दिन की बच्ची और 8 साल के बच्चे की मौत

Women Premier League: ऑक्शन में ग्रेटर नोएडा की पार्शवी, वर्ल्ड कप में छा गई थी यह खिलाड़ी, जानें बेस प्राइस

जज्‍बे को सलाम: दिव्यांगता को बनाया ताकत, छह बार इंटरनेशल बास्केटबॉल में दिखाया दम, जानें फहीम की कहानी

UP GIS 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से सबसे ज्यादा नोएडा में निवेश, आईटी-इलेक्ट्रॉनिक का बनेगा हब

Good News: ब्लड की हो जरूरत, या चाहिए कोई और हेल्प, नोएडा में युवा टीम सराफाबाद करेगी मदद

नोएडा की सोसाइटी में विरोध करना पड़ा भारी, निवासियों को मिला नोटिस, जानिए क्या है पूरा माजरा

News Impact: श्रमिक कुंज सोसाइटी में सिक्योरिटी टीमें, रोज पुलिस गश्त और हेल्पलाइन नंबर भी, क्या है मामला?

इंटरनेट सेंशरशिप आंदोलन से चर्चित असीम त्रिवेदी से एक्सक्लूसिव बात, फैक्ट चेक पर दिया यह सुझाव

BH Number Plate: नोएडा में हैं बीएच सीरीज की सबसे ज्यादा गाड़ियां, जानें किसे और कैसे मिलती है नंबर प्‍लेट?

फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेस वे के छिजारसी एलिवेटड का काम जल्द होगा शुरू, 700 करोड़ किए जाएंगे खर्च

उत्तर प्रदेश

पार्शवी चोपड़ा, नोएडापार्शवी चोपड़ा (16 वर्ष) को बीसीसीआई ने ऑक्शन लिस्ट में शामिल किया गया है. अभी हाल ही में अंडर-19 विश्व कप में पार्शवी ने 11 विकेट लिए थे. इसको देखते हुए उनको मौका मिला है. पार्शवी ग्रेटर नोएडा की रहने वाली हैं.

श्वेता सेहरावत, दिल्लीश्वेता सेहरावत (18 वर्ष) दिल्ली की रहने वाली हैं, उनका बेस प्राइस बीसीसीआई ने दस लाख रखा है. ऑल राउंडर श्रेणी में श्वेता खेलती हैं. सेहरावत अभी जनवरी के महीने में साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 क्रिकेट मैच में भारत टीम का हिस्सा रही थी और जीत दर्ज कराई थी.

लतिका कुमारी, दिल्लीलतिका कुमारी (41 वर्ष) में साल 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी कैरियर की शुरुआत की थी. लतिका ने लास्ट टी-20 मैच 2015 में न्यू जीलैंड के खिलाफ खेला था. बीसीसीआई ने दस लाख का बेस प्राइस इनके लिए रखा है.

प्रिया पुनिया, दिल्लीप्रिया पुनिया (26 वर्ष) का जन्म जयपुर में हुआ था. वो दिल्ली से साल-2019 से खेल रही है. बैट्समैन की भूमिका में इनको बीसीसीआई ने रजिस्टर किया है. इनका बेस प्राइस दस लाख रखा गया है.

सिमरत बहादुर, दिल्लीसिमरत अभी 23 साल की हैं. वह 2018 से क्रिकेट खेल रही हैं. लास्ट टी-20 उन्होंने जून 2022 को खेला था. उन्हें भी इस बार आंक्शन में शामिल किया गया है. वह दिल्ली की तरफ से खेल रही हैं. अब वो वुमेन प्रीमियर लीग में अपना दम दिखाएंगी.

आयुषी सोनी, दिल्ली22 वर्षीय आयुषी सोनी बैट्समैन के रूप में क्रिकेट टीम में शामिल हैं. उन्होंने 2021में अखिरी टी 20 खेला था.

नेहा तंवर, दिल्लीनेहा 36 साल की है, वह साल 2004 से क्रिकेट खेल रही हैं. साल 2011 में उन्होंने लास्ट मैच खेला था . इस बार वुमेन प्रीमियर लीग में दस लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन लिस्ट में शामिल किया गया है.

सोनी यादव, दिल्लीसोनी यादव का जन्म नोएडा से सटे गाजियाबाद में हुआ था. वह 28 साल की हैं और राइट हैंडेड बैट्समैन के रूप में खेलती हैं. सोनी यादव रेलवे के लिए भी खेल चुकी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: BCCI Cricket, Delhi news, Noida news, Women cricketFIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 14:52 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top