Mukesh Kumar Viral Video : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा पेसर मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) अपनी बचपन की दोस्त दिव्या सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है. मुकेश साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल हैं.
टी20 टीम में मिला है मौकाभारतीय क्रिकेट टीम रविवार यानी 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतरेगी. इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ी डरबन पहुंच गए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 3 टी20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. यह पहली बार है कि तीनों फॉर्मेट का नेतृत्व तीन अलग-अलग भारतीय क्रिकेट टीम के सितारों द्वारा किया जाएगा. सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान सौंपी गई है. पेसर मुकेश कुमार भारतीय टी20 टीम के अहम सदस्य हैं. उन्हें वनडे सीरीज के लिए भी चुना गया है.
मुकेश का वीडियो वायरल
अब मुकेश कुमार की शादी के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उनकी एक मजेदार टिप्पणी सुनकर वाइफ दिव्या भी हंसने लगीं. वीडियो में मुकेश कहते हैं- मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. मैच भी आगे अच्छा खेलूंगा- इनके साथ.’ इसे सुनकर मुकेश के अलावा साथ बैठीं दिव्या भी हंसने लगीं. बता दें कि मुकेश ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की घरेलू टी20 सीरीज जीतने के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया था.
Mukesh Kumar : “Match bhi inke(Wife) sath accha khelunga main” (After His Marriage) pic.twitter.com/Gbubw2nDQh
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) December 7, 2023
सूर्यकुमार ने दिया था अपडेट
मुकेश कुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले दो टी20 मैच खेलने के बाद शादी के कारण तीसरा टी20 नहीं खेले. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तीसरे टी20 मैच में टॉस के वक्त मुकेश कुमार की अनुपस्थिति के कारण का खुलासा किया. सूर्यकुमार यादव ने तब कहा था, ‘आवेश ने मुकेश की जगह ली है, जो अपना सबसे बड़ा मैच खेल रहे हैं. वह शादी कर रहे है और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.’
Source link
Gujarat CM Patel announces Rs 10,000-crore relief package after unseasonal rains wreck 42 lakh hectares
“Unseasonal rains of a kind unseen in the last two decades have caused huge crop losses in multiple…

