Karun Nair in English County Championship : भारतीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) फिर से इंग्लैंड में खेलते नजर आएंगे. उन्होंने इस सीजन के लिए इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया है. 32 साल के करुण नायर नॉर्थम्प्टनशायर के लिए सीजन में 7 काउंटी मैच खेलेंगे.
फिर से काउंटी में खेलेंगे करुण नायरभारत के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले करुण नायर (Karun Nair) इस सीजन में फिर से इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थम्पटनशायर (Northamptonshire) के लिए खेलेंगे. घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक और विदर्भ के लिए खेल चुके 32 साल के करुण नायर इस टीम के लिए सीजन में 7 काउंटी मैच खेलेंगे. उन्होंने पिछले सीजन में डिविजन-1 में आखिरी 3 मैच खेलकर 78, 150 और 21 रन जोड़े थे. टीम इस साल डिविजन-2 में खिसक गई है.
कोच और कप्तान को कहा शुक्रिय
करुण नायर ने क्लब की ओर से जारी बयान में कहा, ‘मैं काउंटी चैंपियनशिप में एक बार फिर नॉर्थम्प्टनशायर के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हूं. मैं कोच और कप्तान को इस मौके के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.’ नायर ने भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे खेले हैं.
जड़ चुके हैं ट्रिपल सेंचुरी
टेस्ट फॉर्मेट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ चुके करुण नायर को भारत के लिए ज्यादा मौके नहीं मिल पाए. उन्होंने चेन्नई में 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 303 रन की बेशकीमती पारी खेली थी और टेस्ट में दिग्गज वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में करुण नायर की जगह पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते नजर आएंगे.
                UP man caught on video ‘spitting’ on rotis at wedding; jailed
BULANDSHAHR: A man was arrested after a video purportedly showing him spitting on rotis at a wedding here…

