Indian Cricketer Retirement without Debut: धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल-2023 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी. ये दोनों ही टीमों के लिए लीग चरण का आखिरी मैच है. इस बीच एक खिलाड़ी बेंच पर बैठे-बैठे ही घर लौट आएगा. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
संजू ने जीता टॉसराजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने धर्मशाला में आईपीएल के मौजूदा सीजन के 66वें मैच में टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. उन्होंने प्लेइंग-11 में बदलाव भी किए. सैमसन ने साथ ही बताया कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीठ में चोट लगी है. इस बीच पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया.
इस खिलाड़ी को नहीं मिला एक भी मौका
जिस खिलाड़ी को अभी तक सीजन में मौका नहीं मिला, वह पंजाब के रहने वाले दाएं हाथ के मीडियम पेसर बलतेज सिंह ढांडा हैं. लुधियाना में जन्मे बलतेज को आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोई भी मैच खेलने को नहीं मिला. बलतेज अभी तक के करियर में 26 फर्स्ट क्लास मैचों में 92 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए में 16 मुकाबलों में 28 और ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 32 मैचों में 40 विकेट लिए हैं.
बिना डेब्यू के ही ले लेंगे रिटायरमेंट?
32 साल के बलतेज किसी भी तरह से बीसीसीआई के प्लान में नजर नहीं आते हैं. ऐसे में ये साफ तौर पर माना जा सकता है कि वह इंटरनेशनल डेब्यू किए बिना ही संन्यास ले लेंगे. भारतीय टीम को इसी साल आईसीसी के 2 बड़े इवेंट में हिस्सा लेना है. आगामी 7 जून से टीम इंडिया लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. वहीं, भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा.
जरूर पढ़ें
Uttarakhand youth on study visa forced to serve Russian Army, martyred; body repatriated
DEHRADUN: The body of 30-year-old Rakesh Kumar has been repatriated, his mortal remains arriving at his ancestral village…

