Sports

Indian Cricket Team Has Arrived At The Asian Games 2023 Athletes Village | Team India: वर्ल्ड कप 2023 से पहले पड़ोसी देश पहुंची टीम इंडिया, इस बड़े इवेंट में लेगी हिस्सा



Indian Cricket Team Has Arrived At The Asian Games Athlete’s Village: टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले एशियन गेम्स में खेलती नजर आएगी. हालांकि इस इवेंट के लिए भारतीय बी टीम का चेयन किया गया है. चीन में हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम वहां पहुंच गई है. टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 3 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल मुकाबले के साथ करेगी.
पड़ोसी देश पहुंची भारतीय क्रिकेट टीमएशियन गेम्स 2023 के लिए गई भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है. इस इवेंट के लिए भारतीय टीम एशियन विलेज पहुंची गई है जिसकी फोटोज सामने आईं हैं. बता दें एक जून को आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग की बदौलत भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश सीधे अंतिम आठ चरण से खेलेंगी. सभी मैचों का आधिकारिक टी20 इंटरनेशनल दर्जा होगा. पुरुष स्पर्धा में 18 टीम हैं, जिसकी शुरुआत 28 सितंबर को होंगी और फाइनल सात अक्टूबर को खेला जाएगा जो अहमदाबाद में पुरुष आईसीसी 50 ओवर वर्ल्ड कप के शुरु होने के एक दिन बाद होगा.
 
— Team India (@WeAreTeamIndia) October 1, 2023
तीन मैच जीतते ही मिलेगा गोल्ड मेडल  
अगर भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो उन्हें 5 दिन में तीन मैच खेलने होंगे – 3 अक्टूबर (क्वार्टरफाइनल), छह अक्टूबर (सेमीफाइनल) और सात अक्टूबर (फाइनल) – खेलना पड़ सकता है. पूरी संभावना है कि भारत का क्वार्टर फाइनल अफगानिस्तान या बांग्लादेश की दूसरे दर्जे की टीम से होगा क्योंकि दोनों देशों की मुख्य टीम भारत में उस समय चल रहे वर्ल्ड कप में होंगी.
एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

बलिया के टॉप सरकारी स्कूल: ये हैं बलिया के टॉप सरकारी स्कूल, इनके सामने प्राइवेट स्कूल भी फेल, जानिए क्या है खासियत

बलिया के टॉप सरकारी स्कूल, जिन्होंने प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है बलिया जिले के पांच प्राथमिक…

Scroll to Top